नई दिल्ली: सरकार तो बदली लेकिन नहीं बदले हालात...17 हॉटस्पॉट ऐसे जहां 10-12 साल से होता है जलभराव 'नॉनस्टॉप' - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Friday, July 11, 2025

नई दिल्ली: सरकार तो बदली लेकिन नहीं बदले हालात...17 हॉटस्पॉट ऐसे जहां 10-12 साल से होता है जलभराव 'नॉनस्टॉप'

 नई दिल्ली:  सरकार तो बदली लेकिन नहीं बदले हालात...17 हॉटस्पॉट ऐसे जहां 10-12 साल से होता है जलभराव 'नॉनस्टॉप'


नई सरकार के बनने के बाद दिल्ली में जलभराव को लेकर बड़े-बड़े वादे किए गए थे। शुरुआत में कुछ जगहों पर काम भी दिखा, लेकिन मॉनसून की पहली तेज बारिश मे ही तमाम दावों की पोल खुल गए। सरकार उन जगहों पर भी जलभराव की समस्या खत्म नहीं कर पाई, जिन जगहों पर पिछले 10-12 साल से जलभराव की समस्या है। जलभराव की शिकायतों के लिए इंटिग्रेटेड हेल्पलाइन की भी बात कही गई थी, लेकिन आजतक भी यह तैयार नहीं हो सका।

इन जगहों पर होता है जलभराव

बुधवार से शुरू हुई बारिश गुरुवार तक चलती रही। लगातार कई घंटों तक बारिश के चलते तिमारपुर पुलिस स्टेशन से वजीराबाद पुल, जीटी करनाल रोड पर जीटी करनाल रोड बस डिपो, न्यू रोहतक रोड पर आनंद पर्वत के पास गली नंबर-10, स्वरूप नंगर से नांगली पुना, आजाद मार्केट अंडरपास, कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन, डाबड़ी गोल चक्कर, खानपुर टी-पॉइंट, ओखला अंडरपास इन सभी जगहों पर देर तक पानी जमा रहा। जिससे लोगों को बेहद परेशानी हुई। इन जगहों पर हर साल मॉनसून में जलभराव की समस्या खड़ी होती है। भविष्य में इन स्थानों पर जलभराव की समस्या खत्म हो जाए, इसके लिए भी किसी एजेंसी के पास कोई फ्यूचर प्लान नहीं है। 17 लोकेशन हैं, जहां हर साल जलभराव की समस्या होती है।

पिछले साल कहां कितनी बार जलभराव

पिछले साल बारिश में दिल्ली के अलग अलग इलाकों में कई जगह जलभराव की खबरें सामने आई, जिनमें चौधरी फतेह सिंह मार्ग (तिमारपुर थाने से वजीराबाद पुल) पर 6 बार, जीटी करनाल रोड (जीटीके डिपो)पर 8 बार,मिंटो रोड (मिटो ब्रिज) पर 4 बार,न्यू रोहतक रोड (आनंद पर्वत गली नंबर-10) पर 5 बार,एनएच-44 (स्वरूप नगर नांगली पूना) पर 4 बार,राम बाग रोड (आजाद मार्केट अंडरपास) पर 8 बार,रिंग रोड (निगम बोध घाट) पर 5 बार जल भराव हुआ। वहीं श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग (छत्ता रेल) पर 4 बार, अनुवर्त रोड (कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन) पर 7 बार,द्वारका-डाबरी रोड गोल चक्कर पर 11 बार, द्वारका सेक्टर 2/6 क्रॉसिंग पर 6 बार, द्वारका सेक्टर-2 (डीटीसी डिपो) पर 5 बार, एमबी रोड (खानपुर टी-पॉइंट से हमदर्द टी-पॉइंट) पर 9 बार ,एनएच-48 पर 7 बार,ओखला अंडरपास पर 5 बार, रोहतक रोड(मुंडका से टिकरी बॉर्डर तक) 7 बार और रोहतक रोड राजधानी पार्क में 10 बार पानी भरा ।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,