नई दिल्लीः दिल्ली एयरपोर्ट पर 1.34 करोड़ का सोना जब्त, एक अरेस्ट
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिल्ली कस्टम की टीम ने गोल्ड तस्करी के एक मामले में 1 करोड़ 34 लाख से ज्यादा कीमत की गोल्ड बिस्कुट बरामद किया। मामले में शामिल एक आरोपी को पकड़ा गया है। आरोपी के पास से एक लगेज बरामद किया गया है, जिसमें पीले रंग का पेस्ट भरा हुआ था।
तस्करी के मामले में एक अरेस्ट
जानकारी के अनुसार, बरामद गोल्ड शारजाह से तस्करी कर लाया गया था। कस्टम के एयर इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने प्रोफाइलिंग के आधार पर हुई जांच में एक भारतीय यात्री को पकड़ा। उसके लगेज की जब मैनुअली तलाशी ली गई तो दो सफेद पाउच मिले।
पीले रंग का पेस्ट बरामद
बता दें कि पाउच की जांच की गई तो उसके अंदर से पीले रंग का पेस्ट बरामद हुआ। पेस्ट के अंदर से 2 अलग-अलग शेप में गोल्ड बिस्किट बरामद किए गए, जिसका कुल वजन 1484.5 ग्राम और वैल्यू 1.34 करोड़ से अधिक बताया जा रहा है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment