उत्तर प्रदेश:आगरा: सांप के जोड़े को डंडों से पीटकर मारा फिर जला दिया, वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग का एक्शन
उत्तर प्रदेश आगरा पिनाहट के खेतों में नांच रहे नाग-नागिन के जोड़े को ग्रामीणों ने बर्बरतापूर्वक मार डाला। दोनों की पहले डंडों से पीट-पीटकर हत्या की फिर उन्हें जला दिया। इन तीनों घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इसके बाद वन विभाग ने एक्शन लिया। तीन लोगों के खिलाफ वन्य संरक्षण अधिनियम के तहत थाने में केस दर्ज करवाया है।
दो दिन पूर्व 26 जून की दोपहर को पिनाहट के गांव इंद्रानगर विप्रावली के खेतों में सांपों का जोड़ा दिखाई दिया था। दोनों अपनी नृत्य क्रियाओं में लीन थे, लेकिन गांव वालों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीण हाथों में लाठी-डंडे ले लाए थे। नाग-नागिन के डांस का लोग वीडियो बना रहे थे। करीब 1.57 मिनट के वीडियो में सांपों के जोड़ों ने डांस किया। इसके बाद उन्हें लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला।
तीन लोगों पर दर्ज हुआ केस
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने एक्शन ले लिया। वनरक्षक सदानंद यादव की तहरीर पर इंद्रानगर विप्रावली पिनाहट के हरीसिंह, प्रमोद और बल्ला के खिलाफ वन्य संरक्षण अधिनियम की धारा 1972 के तहत केस दर्ज कराया है। हालांकि लोगों ने सांपों को मारने का विरोध भी किया था, लेकिन लोगों ने दोनों की हत्या कर दी और फिर उन्हें जला दिया था।
मना करते रहे लोग, नहीं पसीजा दिल
सांप जोड़े की अठखेलियां देखकर लोग काफी उत्साहित थे। वायरल वीडियो में कुछ लोगों को ये कहते हुए सुना जा रहा है कि इन्हें मारना नहीं, जब लोग डंडे ले आए तब भी कुछ बुजुर्ग महिलाओं ने लोगों ने रोका था, लेकिन बेरहमी से लोग सांप के जोड़ों पर डंडों से वार करते रहे। जब उनकी जान निकल गई तो उन्हें खेतों में ही जला दिया था।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment