नई दिल्ली: सीएनजी से चलने वाली पुरानी गाड़ियों पर नहीं होगा एक्शन, पेट्रोल पंप को भी मिलेगी राहत - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Saturday, June 28, 2025

नई दिल्ली: सीएनजी से चलने वाली पुरानी गाड़ियों पर नहीं होगा एक्शन, पेट्रोल पंप को भी मिलेगी राहत

 नई दिल्ली: सीएनजी से चलने वाली पुरानी गाड़ियों पर नहीं होगा एक्शन, पेट्रोल पंप को भी मिलेगी राहत


उम्र पूरी कर चुकी 62 लाख गाड़ियों को दिल्ली में 1 जुलाई से फ्यूल नहीं मिलेगा। लेकिन, राहत की बात यह है कि CNG से चलने वाली गाड़ियों को इस दायरे से बाहर कर दिया गया है। प्रदूषण की रोकथाम से जुड़े आयोग CAQM ने शुक्रवार को यह स्पष्टीकरण जारी किया। आयोग ने बताया कि 1 जुलाई से सीएनजी गाड़ियों के साथ सीएनजी पंपों पर भी कार्रवाई नहीं होगी।

498 फ्यूल स्टेशनों में पुरानी गाड़ी पकड़ने वाले कैमरे लगे
15 साल से ज्यादा पुरानी पेट्रोल और 10 साल से ज्यादा पुरानी डीजल गाड़ियां उम्रदराज मानी जाएंगी। इन गाड़ियों को फ्यूल देने वाले पंपों पर भी मोटर वीइकल ऐक्ट के तहत कार्रवाई होनी है, जिनमें अब CNG पंपों को राहत दी गई है।

दिल्ली की 62 लाख गाड़ियां अपनी तय उम्र पूरी कर चुकी है। आयोग के अनुसार, उम्र पूरी कर चुकी गाड़ियों में BS-4, BS-3, BS-2 की ज्यादातर गाड़ियां आएंगी। इन पर ऐक्शन के लिए 498 फ्यूल स्टेशनों पर ANPR कैमरे लगाए गए हैं।

कम टोल कहां लगेगा, ऐप ही बताएगा
NHAI का राजमार्गयात्रा (Rajmargyatra) ऐप अगले महीने से यह भी बताएगा कि किन्हीं दो जगहों के बीच सबसे कम टोल वाला रास्ता कौन सा है। मसलन- दिल्ली से लखनऊ जाने के तीन रास्ते है तो ऐप बताएगा कि किस राह पर सबसे कम टोल है।

इन हाइवे पर जल्द घटेंगी टोल दरेंउन हाइवे/बाइपास रोड पर टोल दरें जल्द आधी होगी, जिनके 50% से ज्यादा हिस्से में फ्लाइओवर, अडरपास, सुरगे है। अभी ऐसे हिस्सों पर सामान्य टोल का 10 गुना लेते थे, नई व्यवस्था में इसे 5 गुना तक सीमित करेंगे।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,