पटना: घर फूटे गवांर लूटे...तो क्या तेजस्वी का 'तेज' मिटाने निकल पड़े तेजप्रताप?
कई किरदारों के साथ जिंदगी को जीने वाले तेजप्रताप यादव अब जिस नए किरदार में आने वाले हैं, उससे राजद के रणनीतिकारों की नींद उड़ गई है। क्या जिस शिक्षा को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार ट्रोल हो रहे हैं, यह उसके विरुद्ध तेजप्रताप यादव की अगली मुहिम तो नहीं? यह सवाल इसलिए भी महत्वपूर्ण बन गया है कि बीजेपी के कुछ कद्दावर नेता तेजप्रताप के पक्ष में कसीदे गढ़ने लगे हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव के विरुद्ध तेजप्रताप यादव का महिमामंडन कहीं बीजेपी की सोची समझी राजनीति का तो हिस्सा तो नहीं?
किरदार के लिए चर्चित होते तेजप्रताप?
तेजप्रताप अपने कई किरदारों के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं। कभी घुड़सवार तो कभी बाइकर बन युवाओं के बीच चर्चित होते तेज प्रताप का जीने का अपना एक अलग अंदाज रहा है। राजनीति में भी आए तो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के फोटो कॉपी की तरह। उनके संबोधन में राजद सुप्रीमो की तरह हलका फुल्का हास्यरस तो रहता ही है, पर भड़के तो एंग्री मैन बनते भी देर नहीं लगते। वह मंच हो या सदन बाहें फड़कने लगती हैं और जुवान बेकाबू।
संन्यासी की भूमिका में आए तो वही धैर्य। भेष पकड़ा तो कभी कृष्ण बन गए तो कभी बाबा भोला बन गए। अपने इस स्वरूप से राजनीतिक जगत में सबसे ज्यादा चर्चित भी होते रहे। गाहे बगाहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की राजनीति का संवाहक तेजप्रताप ही माने जाते रहे। वहीं तेजस्वी यादव को थोड़ा रिफाइंड नेता के रूप देखा जाता है।
पायलट की भूमिका में तेजप्रताप
तेजस्वी से ज्यादा सुलभ होते तेजप्रताप यादव अब राजनीति के उस ऊंची उड़ान की तरफ बढ़ चले हैं, जहां तेजस्वी की तरह शिक्षा को लेकर ट्रोल होना न पड़े। राजद की जमीनी राजनीति से दरकिनार किए गए तेजप्रताप अब हवाओं में लहराने का फैसला करते आकाश से बात करेंगे। तकनीकी शिक्षा में एक मुकाम पाकर सामाजिक न्याय की राजनीति के लिए अपने पिता लालू यादव की तरह एक पढ़े लिखे नेता के रूप में बतौर एक विकल्प बनकर राजनीति की नई पारी खेलेंगे।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment