उत्तर प्रदेश: इटावा: कार से ले जा रहा था मायके, बेहोश कर पत्नी को नहर के पास फेंका, इटावा से पति का हैरान करने वाला कारनामा
उत्तर प्रदेश के इटावा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां शादी के महज दो महीने बाद एक पति ने पत्नी को मायके छोड़ने के बहाने कार में बेहोश कर दिया। इकदिल थाना क्षेत्र में नहर के पास बेहोश पत्नी को फेंक कर वह फरार हो गया। पीड़िता ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोप दहेज प्रताड़ना का लगाया गया है।
आगरा के बाह थाना क्षेत्र के जैतपुर कलां चर्तुभुजपुरा की रहने वाली महिला की शादी 30 अप्रैल को इटावा के सिविल लाइन अड्डा जुहाना निवासी किताब सिंह से हुई थी। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। उसे कमरे में बंद करके मारपीट की गई। मुंह में कपड़ा ठूंसकर धमकाया गया।
मायके छोड़ने के बहाने निकला पति
पीड़िता ने बताया कि गुरुवार को पति उसे मायके छोड़ने के बहाने अपने दोस्त की कार से लेकर निकला, लेकिन रास्ते में नशीली दवा सुंघाकर उसे बेहोश कर दिया। कुछ घंटों बाद जब महिला को होश आया तो वह खुद को इकदिल की नहर के पास पड़ी हुई पाई। राहगीरों की मदद से उसने पुलिस को सूचना दी।
महिला ने कहा कि होश में आने के बाद वह खुद को अनजान जगह पर पाई। इसके बाद उसने एक राहगीर से मदद मांगी। राहगीर ने उसे अपना फोन दिया। इसके बाद उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ले गई थाने
महिला की सूचना पर पहुंची पुलिस उसको थाने लेकर आई। इसके बाद थाना पुलिस ने उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया। अगले दिन पीड़िता अपने परिवार के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची। उसने एसएसपी से पूरे मामले की लिखित शिकायत की। उसने कहा कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे।
एसएसपी ने संबंधित थाना पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पति से पूछताछ की जाएगी। पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment