अयोध्या : में धर्मशाला बुकिंग और VIP दर्शन के नाम पर ठगी, कहीं आप तो ऐसे ऑनलाइन सर्च नहीं करते होटल? - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Tuesday, April 8, 2025

अयोध्या : में धर्मशाला बुकिंग और VIP दर्शन के नाम पर ठगी, कहीं आप तो ऐसे ऑनलाइन सर्च नहीं करते होटल?

अयोध्या : में धर्मशाला बुकिंग और VIP दर्शन के नाम पर ठगी, कहीं आप तो ऐसे ऑनलाइन सर्च नहीं करते होटल? 


अयोध्या में वीआईपी दर्शन करने, ठहरने, घूमने के लिए अगर आपको सोशल मीडिया पर कोई स्पेशल ऑफर दिखे या फिर आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं, तो सावधानी बरतें। किसी भी वेबसाइट/लिंक या सर्च को अच्छे से वेरिफाई करने के बाद ही बुकिंग और पेमेंट करें। साइबर ठग भी अयोध्या में होटलों/धर्मशाला की बुकिंग के खेल में लग गए हैं। यूट्यूब पर विडियो देखकर आईटी कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने अयोध्या में मंदिर के पास धर्मशाला की बुकिंग और वीआईपी दर्शन के नाम पर ठगों के जाल में फंस गए। इस बाबत साइबर क्राइम पोर्टल पर उन्होंने कंप्लेंट दर्ज कराई है।

गूगल से लिए धर्मशाला के नंबर

जानकारी के मुताबिक, कुमार निशांत परिवार के साथ नोएडा एक्सटेंशन में रहते हैं। आईटी कंपनी में जॉब करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके परिवार और रिश्तेदारों ने चित्रकूट, अयोध्या, प्रयागराज जाने का प्लान बनाया था। 15 लोगों के जाने का प्लान बना। इसके लिए वह धर्मशाला ढूंढने लगे। तभी यूट्यूब पर एक दो विडियो देखे। जिसमें मंदिर के बिल्कुल सामने बिड़ला धर्मशाला के बारे में जानकारी दी गई थी। उन्होंने गूगल से कॉन्टैक्ट नंबर लेना चाहा। बिड़ला धर्मशाला के नाम से गूगल पर कई साइट्स के लिंक दिखे।

10 हजार रुपये किए ट्रांसफर

निशांत ने बताया कि उन्होंने टॉप पर दिख रहे लिंक को क्लिक किया तो ‘बुक नॉउ’ का ऑप्शन आया। उसे क्लिक करने के बाद बिड़ला धर्मशाला के नाम से उन्हें वट्सऐप पर मेसेज आया। जिसमें धर्मशाला के AC और नॉन AC रूम की फोटो और रेंट कि बारे में जानकारी थी। उन्होंने मेसेज किया तो दूसरी तरफ से 7050 रुपये धर्मशाला के हॉल का रेंट बताया गया। साथ ही मंदिर में भीड़ से बचकर वीआईपी दर्शन करने के लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपये के हिसाब से पेमेंट करने को कहा। निशांत के अनुसार उन्होंने 10 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।

ऐसे हुआ शक

इसके बाद उस शख्स ने फिर से कॉल किया और कहा कि आपने 50 रुपये कम भेजे हैं, जिसकी वजह से सिस्टम में एंट्री नहीं हो पा रही है। उसने दोबारा से पूरी पेमेंट करने को कहा। बताया कि पहले की पेमेंट रिफंड कर देंगे। निशांत के अनुसार उन्हें शक हुआ। उन्होंने पहले की पेमेंट वापस मांगी। पुलिस में कंप्लेंट की बात कही तो आरोपी ने कहा कि पुलिस भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। इसके बाद फोन काट दिया। बाद में उन्होंने उस लिंक के रिव्यू सेक्शन में जाकर देखा तो पता चला कि इस मॉडस ऑपरेंडी से कई लोगों के साथ फ्रॉड हो चुका है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

इन बातों का रखें ध्यान

  • वेबसाइट या ऐप से होटल बुकिंग करते समय उसे अच्छे से वेरीफाई करें।
  • अनजान या अविश्वसनीय साइट से बुकिंग करने से बचें।
  • बड़े और लोकप्रिय बुकिंग प्लैटफॉर्म आमतौर पर सुरक्षित होते हैं।
  • वेबसाइट, होटल और रूम के बारे में रिव्यू और रेटिंग जरूर देखें।
  • सोशल मीडिया पेज पर आए ऑफर या विज्ञापन पर तुरंत भरोसा न करें।
  • डेबिट-क्रेडिट कार्ड की डिटेल भरने से पहले आश्वस्त हो लें।
  • किसी के साथ भी ओटीपी शेयर करने से बचें।
  • फ्रॉड होने पर 1930 पर कॉल या cybercrime.gov.in पर कंप्लेंट करें।
  • #VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,