कानपुर जीडी गोयनका स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक टीचर समेत सात बच्चे घायल
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। शुक्रवार को जीडी गोयनका स्कूल बस की कमानी टूट गई और बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। हादसे में एक शिक्षिका और छह बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों और शिक्षिका को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी देदी गई।
मैनावती मार्ग स्थित जीडी गोयनका स्कूल की एक बस 20 बच्चों और एक शिक्षिका को लेकर स्कूल जा रही थी। एनआरआई सिटी से लगभग 200 मीटर और स्कूल से आधा किलोमीटर पहले एक चेंबर बना हुआ था। इसके ठीक बगल में एक बड़ा गड्ढा है। इससे बचने के लिए ड्राइवर ने बस डिवाइडर की तरफ मोड़ी, तो अचानक कमानी टूट गई।
बस पलटते ही मची चीख-पुकार
स्कूली बस की कमानी टूटते ही बस अनियंत्रित हो गई, और डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। बस पलटते ही बस के अंदर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल डिस्चार्ज
पुलिस ने एक शिक्षिका और छह बच्चों को पास के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि हादसा कमानी टूटने की वजह से हुआ है। बस को क्रेन की मदद से किनारे कर, यातायात शुरू कर दिया गया है।
#VSKNEWS


No comments:
Post a Comment