उत्तर प्रदेश:मौसम : उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से गलन बढ़ने लगी
उत्तर प्रदेश में मौसम बिल्कुल बदल चुका है। उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से गलन बढ़ने लगी है। दिन में धूप होने से कई शहरों में लोगों को कुछ राहत है, हालांकि, रात में गलन तेज हो जाती है। इस बीच दिन का तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि इससे पहले शनिवार रात का पारा सामान्य से 3.9 डिग्री गिरकर 5.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से मंगलवार से हवाओं का रुख बदलेगा, जिससे सर्दी में कमी आएगी। कई जिलों में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट है। गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, अयोध्या, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर में शीतलहर के आसार हैं। वहीं, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, बस्ती समेत कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment