राजस्थान:जयपुर: गिर्राज सिंह मलिंगा को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, जानें मारपीट मामले में अब क्या आया नया मोड़ - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Friday, December 13, 2024

राजस्थान:जयपुर: गिर्राज सिंह मलिंगा को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, जानें मारपीट मामले में अब क्या आया नया मोड़

राजस्थान:जयपुर: गिर्राज सिंह मलिंगा को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, जानें मारपीट मामले में अब क्या आया नया मोड़ 


राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी से कांग्रेस के विधायक रह चुके गिर्राज सिंह मलिंगा को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बड़ी राहत दी है। उनके खिलाफ वर्ष 2022 में दलित इंजीनियर के साथ मारपीट करने का आरोप है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में जस्टिस एम.एम. सुंदरेश और जस्टिस अरविंद कुमार की खंड पीठ ने जमानत देते हुए कुछ कड़ी शर्तें भी लगाई है। बता दें कि मलिंगा अब बीजेपी पार्टी में हैं और उन्होंने 2023 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था जिसमें उनकी हार हो गई थी।

कड़ी शर्तों के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने मलिंगा को दी राहत

वर्ष 2022 के मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक और बीजेपी नेता गिर्राज सिंह मलिंगा को सुप्रीम कोर्ट की खंड पीठ ने राहत देते हुए जमानत दी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मलिंगा को जमानत देते हुए कड़ी शर्तें भी लगाई है। इसमें मलिंगा को निर्देश दिए है कि कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करें और जांच या अदालती कार्रवाई में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करें। इन शर्तों के आधार पर जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस अरविंद कुमार ने मलिंगा को जमानत दी है। बता दें कि 8 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने मलिंगा दो सप्ताह के भीतर आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिए थे। इस दौरान 20 नवंबर 2024 को मलिंगा ने धौलपुर जिले की एससी और एसटी कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इस दौरान सुरक्षा कारणों से उन्हें उसी दिन भरतपुर जिला जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था।

मलिंगा पर इंजीनियर के साथ मारपीट का आरोप

बता दें कि 28 मार्च 2022 को धौलपुर के बाड़ी में पूर्व विधायक मलिंगा ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान दलित इंजीनियर हर्षाधिपति के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। आरोप है कि पूर्व विधायक गिर्राज मलिंगा ने अपने साथियों के साथ अभियंता के कार्यालय में घुस कर हर्षाधिपति पर कुर्सी से हमला किया और बुरी तरह मारपीट की। मलिंगा पर इंजीनियर को जातिसूचक गालियां भी देने का आरोप है। इसके बाद मलिंगा पर मारपीट समेत एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज हुआ था।

कौन हैं गिर्राज सिंह मलिंगा ?

गिर्राज सिंह मलिंगा धौलपुर जिले की बाड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं। इधर, 2022 में मलिंगा के अभियंता के साथ मारपीट के मामले के बाद कांग्रेस ने मलिंगा से दूरी बना ली। बाद में गिर्राज सिंह मलिंगा 2023 में बीजेपी में शामिल हो गए। उन्हें बीजेपी ने पिछले चुनाव में टिकट भी दिया, लेकिन बीएसपी के जसवंत सिंह गुर्जर ने उन्हें चुनाव में हरा दिया।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,