दिल्ली: कल का मौसम 11 दिसंबर 2024: पहाड़ों पर बर्फबारी... अब शीतलहर से कांपेगा उत्तर भारत, जानिए दिल्ली-एनसीआर का हाल
जैसे-जैसे दिसंबर का महीना आगे बढ़ रहा मौसम ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। कहीं कोहरा, कहीं बर्फबारी, कहीं बारिश और कहीं शीतलहर। देश के अलग-अलग हिस्सों में अगले कुछ दिनों के दौरान मौसम के कई रूप देखने को मिलेंगे। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बालटिस्तान, मुजफ्फराबाद में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो चुका है। पहाड़ों में जमकर बर्फबारी हो रही, वहीं मैदानी इलाकों में कुछ जगहों पर बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण भारत में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। इसी के साथ शीतलहर के भी आसार जताए गए हैं।
कहीं ठंड का असर तो कहीं शीतलहर
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ में ठंड का असर नजर आने लगा है। 11 दिसंबर यानी कल से इन इलाकों में शीतलहर चलने के भी आसार हैं। आईएमडी ने पश्चिमी राजस्थान में कल से 13 दिसंबर तक और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 11 से 13 दिसंबर के बीच शीतलहर चलने का पूर्वानुमान जताया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश भर में अलग-अलग मौसम की भविष्यवाणी की है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment