पटना: 'घर में घुस गया DSP, जमीन कब्जाने के लिए पटना के दारोगा और 2 सिपाहियों ने भी दिया साथ'
भागलपुर के ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह पर एक बुजुर्ग दंपत्ति ने गंभीर आरोप लगाए हैं। दंपत्ति का आरोप है कि डीएसपी ने उनके साथ मारपीट की और पिस्टल के बल पर स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवाए। यह घटना पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र की है। एक अखबार में छपी खबर के अनुसार बुजुर्ग दंपत्ति ने कदमकुआं थाने में डीएसपी आशीष कुमार सिंह, दारोगा अमित कुमार और दो अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
'जमीन कब्जाने के लिए DSP घर में घुसा'
पीड़ित विजय कुमार सिंह (72 वर्ष) पटना सिविल कोर्ट से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने बताया कि पटना में उनकी पत्नी के नाम पर नाला रोड स्थित कॉलेजिएट गली में एक मकान है। उनके बड़े बेटा बिजेंद्र कुमार सिंह बीमार रहते हैं और बिस्तर से उठ नहीं सकते। विजय कुमार सिंह का आरोप है कि उनकी बहू साधना सिंह उस मकान को अपने नाम पर लिखवाना चाहती है।
'बहू के कहने पर घर में घुसा DSP'
एक अखबार के अनुसार जब विजय सिंह ने ऐसा करने से मना किया तो साधना ने 9 सितंबर को अपने परिवार वालों और आशीष कुमार सिंह को बुला लिया। आरोप है कि आशीष ने वर्दी का रौब दिखाते हुए विजय कुमार सिंह और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की। विजय कुमार सिंह का आरोप है कि आरोपी DSP आशीष सिंह ने अपनी खाकी के दम पर दबंगई की और बुजुर्ग विजय कुमार सिंह के साथ उनकी पत्नी को भी पीटा। इस दौरान आरोपी ने बुजुर्ग महिला के सिर के बाल खींच कर उसे जमीन पर पटक दिया।
आरोपियों का वीडियो पीड़ित के पास
पीड़ित विजय कुमार सिंह ने आरोपियों का वीडियो भी बनाया था, जिसमें वे घर में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के आधार पर पीड़ित ने थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा, अगले दिन थाने के दारोगा अमित कुमार दो सिपाहियों के साथ उनके घर पहुंचे और बहू के नाम पर मकान लिखने के लिए धमकाया। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसएसपी ऑफिस में भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। थक हार कर उन्होंने सीजीएम कोर्ट में गुहार लगाई, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। एसएसपी ने इस मामले की जांच सिटी एसपी (मध्य) को सौंप दी है।
#VSKNEWS

No comments:
Post a Comment