गाजियाबाद : में आज से 12वीं तक की क्‍लास ऑनलाइन, ग्रैप 4 लागू होने के बाद जिला प्रशासन ने उठाया कदम - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Wednesday, November 20, 2024

गाजियाबाद : में आज से 12वीं तक की क्‍लास ऑनलाइन, ग्रैप 4 लागू होने के बाद जिला प्रशासन ने उठाया कदम

गाजियाबाद :गाजियाबाद में आज से 12वीं तक की क्‍लास ऑनलाइन, ग्रैप 4 लागू होने के बाद जिला प्रशासन ने उठाया कदम


दिल्ली और एनसीआर के जिलों में तेजी से वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। इसे लेकर सरकारों ने अपने-अपने क्षेत्रों में ग्रैप स्टेज 4 की पाबंदियां लागू कर दीं। इसे देखते हुए गाजियाबाद प्रशासन ने स्‍कूलों में 12वीं तक ऑनलाइन क्‍लास चलाने के आदेश दिए हैं। हालांकि कुछ स्‍कूल पहले से अपनी ओर से 8वीं तक ऑनलाइन मोड में क्‍लास ले रहे थे। सोमवार को शहर में ज्यादातर स्कूल खुले रहे। बच्चे इस जहरीली हवा में ठंड के समय बैग लेकर जाते दिखे।

इसके अलावा पाबंदी के बावजूद ओल्ड बस स्टैंड पर निर्माण कार्य भी होता दिखा। रोक के बाद भी खुले में कूड़ा जलाने के मामले भी सामने आ रहे हैं। सोमवार को लोनी में एक्यूआई 475 रिकॉर्ड किया गया। वहीं, इंदिरापुरम में 395, संजयनगर में 428 और वसुंधरा में 453 एक्यूआई दर्ज किया गया।

सोमवार को दिन भर धुंध छाई रही। सुबह तो बिजिबिलिटी काफी कम रही। पांच बजे तक वैसा ही हाल रहा। लोग बाहर निकलने से कतरा रहे थे, लेकिन स्कूल खुले होने की वजह से नौनिहाल स्कूल जाने को मजबूर हुए। इस सीजन में पहली बार जिले का प्रदूषण स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंचा है।

जिले का औसत एक्यूआई 438 रिकॉर्ड किया गया। प्रदूषण को कंट्रोल किए जाने की दिशा में कोई काम नहीं हो रहा है। अभी भी सड़कें टूटी हैं, वहां से धूल उड़ रही है। पुरानी गाड़ियां भी सड़कों पर दौड़ रही हैं। इतना ही नहीं जुगाड़ वाहन भी धुआं उड़ाते हुए चल रहे हैं।

दो दिन ऐसा रहने की जताई संभावना

मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो अभी हवा की रफ्तार थमी हुई है। इसलिए अभी दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। दो दिन के बाद हवा चलने की संभावना बन रही है। फिर कोहरा और धुंध का प्रकोप कम होगा। वहीं, यूपीपीसीबी के अधिकारियों की मानें तो इस समय पराली के धुएं की वजह से दिल्ली-एनसीआर की हवा ज्यादा खराब हो गई है।

#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,