झांसी: झांसी मेडिकल कॉलेज को एम्स का दर्जा देने की लोकसभा में उठी मांग, सांसद अनुराग शर्मा ने कहा- कैंसर बनी बड़ी समस्या - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Saturday, August 6, 2022

झांसी: झांसी मेडिकल कॉलेज को एम्स का दर्जा देने की लोकसभा में उठी मांग, सांसद अनुराग शर्मा ने कहा- कैंसर बनी बड़ी समस्या

झांसी: झांसी मेडिकल कॉलेज को एम्स का दर्जा देने की लोकसभा में उठी मांग, सांसद अनुराग शर्मा ने कहा- कैंसर बनी बड़ी समस्या 


लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान शुक्रवार को झांसी के सांसद अनुराग शर्मा ने महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज (Jhansi Medical College) में टर्सरी कैंसर यूनिट (Cancer Unit) की स्थापना करने की है। ऐसा नहीं होने पर मेडिकल कॉलेज को ही एम्स (Jhansi AIIMS) का दर्जा दिए जाने की मांग उठाई। इसके साथ ही सांसद ने मऊरानीपुर क्षेत्र में ट्रामा सेंटर शुरू करने की भी मांग उठाई।
सांसद ने लोकसभा में सवाल उठाते हुए कहा कि झांसी से लेकर खजुराहो तक एक नया एक्सप्रेस वे बना है जो मऊरानीपुर से होकर गुजरता है। गाड़ियों के तेज रफ्तार के कारण सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिसको लेकर मऊरानीपुर में एक ट्रामा सेंटर खोले जाने की आवश्यकता है। यहां की जनता के साथ बुंदेलखंड के उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की जनता को उपचार के लिए राहत मिल सकती है। गंभीर हादसा होने पर घायलों को इलाज कराने के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज या अन्य कहीं भेजा जाता है, जिस कारण कई घायलों की इलाज में देरी होने से जान भी चली जाती है। सांसद अनुराग शर्मा ने मऊरानीपुर में एक ट्रामा सेंटर खोले जाने की मांग की।
बुंदेलखंड क्षेत्र में कैंसर बड़ी समस्या बनी
सांसद ने कहा कि दूषित खानपान की वजह से बुंदेलखंड क्षेत्र में मुख का कैंसर, महिलाओं में ब्रेस्ट केंसर, सरवाईकल कैंसर आदि गंभीर बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। मेडिकल कॉलेज झांसी में टर्सरी कैंसर यूनिट न होने से कैंसर रोगियों को उपचार के लिए मुंबई, दिल्ली, ग्वालियर, लखनऊ, कानपुर, बनारस आदि शहरों की भागदौड़ करनी पडती है। सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र के कैंसर रोगियों को झांसी में ही उपचार प्रदान किए जाने के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी में एक टर्सरी केयर सेंटर शुरू कराया जाना जरूरी है। विकल्प में मेडिकल कॉलेज झांसी को एम्स का दर्जा दिलाया जा सकता है। इससे बुंदेलखंड में यूपी और एमपी के कई क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,