गाजियाबाद : N-24 कहें या तालाब! गाजियाबाद के इंदिरापुरम के पास नेशनल हाईवे का हाल तो देखिए
गाजियाबाद में बारिश ने प्रशासन और नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है। बारिश के कारण इंदिरापुरम के पास नैशनल हाईव-24 पर सड़कें तालाब बनी हुई हैं। भारी बारिश के बाद कई इलाकों में हाल खराब हो गए हैं। गाजियाबाद की जहां सड़कें लबालब हैं। लोग जलभराव से परेशान हैं। झमाझम बारिश के बाद बच्चों के पानी में नहाने की ये तस्वीरें किसी तालाब की नहीं हैं, बल्कि दिल्ली से मेरठ को जोड़ने वाले एनएच-24 की है। दिल्ली से गाजियाबाद जाने के दौरान इंदिरापुरम में साईं मंदिर से ठीक पहले गौर ग्रीन एवेन्यू अपार्टमेंट के पास ही बारिश का पानी जमा हो गया। जिसके बाद बच्चे इसमें नहाने और तैरने लगे। जिस जगह का ये मामला है उसके एक तरफ इंदिरापुरम है तो दूसरी ओर से खोड़ा कालोनी है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment