मध्य प्रदेश: खरगोन: बारात से लौट रही कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, चार लोग तैरकर बाहर आए, एक किशोर लापता, रेस्क्यू जारी
जिले के बेडि़या थाना क्षेत्र के पुनासा से बारात से लौट रही टवेरा गाड़ी इंदिरा सागर बांध की मुख्य नहर में अनयिंत्रित होकर गिर गई। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों में से चार तैरकर बाहर निकल आए, वहीं एक 16 साल का किशोर लापता है। जिसकी तलाश के लिए रेस्क्यू जारी है।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर बेड़िया थाना क्षेत्र के पुनासा से बारात से लौट रही टवेरा कार अनियंत्रित होकर 11 फीट गहरी नहर में जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी में अश्विन छगन, सुंदर गंगाराम, संतोष जालम, हरिओम कैलाश, राम पिता सुरेश सभी निवासी खंडवा सवार थे। इनमे से चार लोग तैरकर बाहर आ गए। वहीं, 16 वर्षीय किशोर राम वाहन के साथ नहर में लापता है। सूचना के बाद आसपास के ग्रामीण और बेड़िया पुलिस मौके पर पहुंची। लगातार सर्चिंग की गई लेकिन अब तक 16 वर्षीय राम पिता सुरेश भिलाला लापता है।
घटना में गंभीर रुप से घायल हुए हरिओम को बेड़िया अस्पताल से खरगोन रेफर किया गया है। वहीं, सूचना के एसडीओपी विनोद दीक्षित मौके पर पहुंचे युवक नाबालिक 16 वर्षीय राम की तलाश जारी है। वाहन को रेस्क्यू कर नहर से बाहर निकाला गया।
खरगोन एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कल रात को सूचन मिली थी कि एक टवेरा गाड़ी नहर में डूब गई है। सूचना मिलते ही एसडीओपी और पुलिस टीम को मोके पर भेजा गया था, हादसे में पांच में से चार लोग तैरकर बाहर आ गए है। वहीं, 16 साल का लड़का लापता है। नहर में पानी को रोका गया है। जिससे लापता किशोर मिल सके। करीब 2 फिट पानी कम होने पर टवेरा गाड़ी मिली है, उसमें किशोर नहीं है। फिलहाल रेस्क्यू कर उसकी तलाश की जा रही है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment