हरियाणा: बदमाश ने रातभर मचाया तांडव, चार गाड़ियों के शीशे तोड़े, घर में किया पथराव, धार्मिक स्थल में की तोड़फोड़
पानीपत जिले के उग्राखेड़ी गांव में एक बादमाश ने जमकर तांडव मचाया। आरोप है कि सोमवार रात करीब दो बजे से मंगलवार अलसुबह 5 बजे तक बदमाश ने चार गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। लोगों ने बाहर निकलने का प्रयास किया तो बादमाश ने पथराव कर दिया। इस वजह से लोगों को घर में कैद रहना पड़ा।
ग्रामीणों का आरोप है कि बदमाश ने गांव के प्राचीन मंदिर में भी तोड़फोड़ की, मूर्तियों को तोड़ने का प्रयास किया, मंदिर में पूजा करने पहुंची महिलाओं ने उसे रोकने का प्रयास किया तो बदमाश जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
गांव उग्राखेड़ी निवासी संशय मलिक पुत्र अनिल मलिक ने बताया कि आरोपी कोई दूसरे शहर का नहीं बल्कि उन्हीं के गांव का रहने वाला है। वह नशा करता है। सोमवार रात आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। सुबह उठकर देखा तो गांव की चौपाल में खड़ी उनकी हौंडा सिटी गाड़ी के शीशे टूटे मिले। जिसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो सेंट्रो, वैगनर और क्विड गाड़ी के भी शीशे टूटे मिले।
संशय का कहना कि आरोपी ने उन्हें धमकी दी कि वह दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना की गैंग का सदस्य है। वह किसी को भी मरवा सकता है। स्थानीय लोगों ने मिलकर सोमवार सुबह डायल 112 पर कॉल कर मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112े मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मी एसआई जय सिंह और एक अन्य पुलिस के जवान ने उनके बयान दर्ज किए। वह चांदनीबाग थाने में जाकर भी आरोपी के खिलाफ शिकायत देंगे।
No comments:
Post a Comment