उत्तर प्रदेश: गोरखपुर : दो दिवसीय दौरे पर कल गोरखपुर आएंगे सीएम योगी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे की जांचेंगे तैयारियां
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर 29 मई को गोरखपुर आएंगे। वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन व उससे जुड़ी तैयारियों की जानकारी लेंगे। राष्ट्रपति चार जून को गोरखपुर आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। रविवार को गोरखनाथ मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगे, फिर सोमवार को जनता दरबार लगाएंगे।
संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को मुख्यमंत्री संत कबीर की समाधि स्थली, मगहर भी जाएंगे। राष्ट्रपति को पांच जून को मगहर भी जाना है। शुक्रवार देर शाम तक मुख्यमंत्री के आने का प्रोटोकॉल नहीं आया था, लेकिन गोरखनाथ मंदिर व जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment