उत्तर प्रदेश: मधुबनी: सावधान! साधु के भेष में घूम रहा लुटेरा गैंग, पानी पिलाने के बाद घर का सामान लेकर फरार, पीछा कर लोगों ने पकड़ा - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Wednesday, May 18, 2022

उत्तर प्रदेश: मधुबनी: सावधान! साधु के भेष में घूम रहा लुटेरा गैंग, पानी पिलाने के बाद घर का सामान लेकर फरार, पीछा कर लोगों ने पकड़ा

उत्तर प्रदेश: मधुबनी: सावधान! साधु के भेष में घूम रहा लुटेरा गैंग, पानी पिलाने के बाद घर का सामान लेकर फरार, पीछा कर लोगों ने पकड़ा


 हरलाखी के बेला टोल गांव में साधु के भेष में टेम्पू से आए तीन ठग ने चौकीदार की पत्नी को नशीली दवा पिलाकर बेहोश कर दिया। उसके बाद कथित साधुओं ने बक्से से लाखों रुपए की जेवरात लेकर फरार हो गए। हालांकि ग्रामीणों ने तीनों ठगों को टेम्पू समेत पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। बेला टोल निवासी चौकीदार विक्रम यादव ड्यूटी पर थे। इसी दौरान साधु के भेष में तीन लोग उनके घर आए और उनकी मां से बोला कि आपके जमीन पर ग्रह है। जिस कारण आपके पोते के साथ अनहोनी हो सकती है। इनके झांसे में घर की महिलाएं आ गईं।

साधु ने एक ग्लास में जल लाने को कहा। फिर जल में कुछ घोलकर कहा कि अपने बहू को पिला दीजिए, अगर मीठा लगा तो समझना कि सच में ग्रह है। उसके बाद साधु के दिए पानी को विवाहिता ने पी लिया। पानी मीठा लग रहा था। उसके बाद उन साधुओं ने एक गिलास पानी को सड़क के उस पार फेंक कर आने को उसकी सास से कहा। इधर, चौकीदार की पत्नी रेणु देवी बेहोश हो गई। उसके बाद साधुओं ने बक्सा को खोलकर एक बैग में रखे सोने के मंगलसूत्र, नथिया, झुमका, पायल समेत करीब दो लाख से अधिक के जेवरात लेकर टेम्पू में बैठकर भाग निकले।

इधर, पानी फेंक कर जब महिला वापस आई तो देखी कि बहू बेहोश थी। उसके बाद चीख पुकार मच गई। आनन-फानन मे बेहोशी की हालत में महिला को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। वहीं, कुछ ग्रामीणों ने बाइक से उन साधुओं को खोजना शुरू किया। जहां विशौल गांव में टेम्पू से भाग रहे तीनों ढोंगी साधुओं को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसके बाद जमकर मारपीट की गई। सूचना मिलते ही हरलाखी थाने के एएसआई ध्यानी पासवान मौके पर पहुंचे और टेम्पू चालक समेत तीनों साधुओं को हिरासत में लेकर थाने आए। चालक समेत तीनों ढोंगी साधुओं के संबंध मे बताया जा रहा है कि वे समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं।
#VSKNEWS


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,