बिहार: पटना:'हम थोड़े न लालू जी पर केस किए थे, जो किए वही तो उनके साथ हैं'... जानिए इशारों में नीतीश ने किसका ले लिया नाम - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Monday, February 21, 2022

बिहार: पटना:'हम थोड़े न लालू जी पर केस किए थे, जो किए वही तो उनके साथ हैं'... जानिए इशारों में नीतीश ने किसका ले लिया नाम

बिहार: पटना:'हम थोड़े न लालू जी पर केस किए थे, जो किए वही तो उनके साथ हैं'... जानिए इशारों में नीतीश ने किसका ले लिया नाम 


आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रांची की सीबीआई कोर्ट ने चारा घोटाले के डोरंडा ट्रेजरी मामले में पांच साल कैद की सजा सुनाई। साथ ही अदालत ने लालू पर 60 लाख रुपयों का जुर्माना भी लगाया। जब इस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रतिक्रिया मांगी गई तो वो मुस्कुराने लगे और इशारों-इशारों में एक ऐसे नेता का नाम लिया जो कभी नीतीश और लालू दोनों के साथ ही अलग-अलग वक्त पर JDU और आरजेडी में रह चुके हैं। ये वही नेता हैं जिन्होंने लालू यादव पर चारा घोटाले का केस करने में अहम भूमिका निभाई थी और अभी भी लालू की पार्टी RJD में ही हैं।

नीतीश ने इशारों में किसका लिया नाम?
नीतीश कुमार से जब लालू की सजा पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा 'लालू यादव पर केस करने वालों में कई लोग थे। केस करने वालों में कुछ लोग आजकल उन्हीं के साथ हैं। केस करने वालों में कुछ इधर हैं तो कुछ उधर हैं। लालू यादव पर केस करने वालों में एक आदमी और हैं जिन्होंने हमें उनसे अलग कराया था। इस वक्त वह फिर से उधर ही हैं। वह लौटकर हमारे साथ आए फिर उधर ही चले गए हैं। उन्होंने भी केस किया था।

नीतीश ने आगे कहा कि 'केस करने वाले ज्यादातर लोग उधर ही हैं, उन्हीं लोगों से सवाल पूछिए। केस करने के बाद सारा जांच हुआ है। ट्रायल हुआ है उसके बाद सजा हुई है, इसपर हम क्या कह सकते हैं। इसलिए उसके बारे में मुझे कुछ नहीं कहना है। हमने तो केस किया है नहीं, केस वाले उन्हीं के साथ हैं। उनके पास अधिकार है कि वह आगे के कोर्ट में अपील करेंगे।'

अब सवाल ये कि लालू पर केस करने वाले वो साथी कौन?
नीतीश की बातों को समझना है तो पहले ये समझिए कि लालू पर चारा घोटाले का केस करने वाले कौन-कौन नेता थे। इनमें शामिल थे सुशील कुमार मोदी, रविशंकर प्रसाद, सरयू राय, पीके शाही और शिवानंद तिवारी। इनमें से सिर्फ शिवानंद तिवारी ही थे जिन्होंने लालू का साथ छोड़ा फिर नीतीश के साथ आए, फिर लालू के पास गए। उसके बाद फिर नीतीश के साथ आए और अब एक बार फिर से लालू के साथ उनकी पार्टी RJD में ही हैं। बाकी चारों नेताओं के तो RJD में रहने का फिलहाल कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। यानि कुल मिलाकर लालू की सजा पर नीतीश ने शिवानंद तिवारी पर चुटकी ली। अब इसके पीछे नीतीश का क्या मकसद है, ये तो वही जानें। हालांकि इस दौरान उन्होंने ये जता दिया कि तब उन्होंने लालू पर केस करने से इनकार कर दिया था।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,