
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि यूपी देश के अंदर अपनी एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले देश के अंदर जिस उत्तर प्रदेश को विकास के बाधक के रूप में देखा जा रहा था, वह आज देश की हर योजनाओं में अग्रणी भूमिका के साथ आगे बढ़ रहा है। एक समय था, जब यहां के नौजवानों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी
सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को आजमगढ़ दौरे पर थे। अमित शाह के 13 नवंबर के दौरे को लेकर योगी ने कार्यस्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान योगी ने अधिकारियों के साथ बैठककर तैयारियों की समीक्षा की।
समीक्षा के बाद योगी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज यूपी देश में अपनी एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है। योगी ने कहा कि सत्ता संभालने के बाद ही आजमगढ़ के विकास की ठान ली थी।
उन्होंने कहा कि एक समय था, जब आजमगढ़ के लोगों को पहचान के लिए काफी दिक्कत उठानी पड़ती थी। आजमगढ़ वासियों को लोग होटल देने से कतराते थे, लेकिन आज आजमगढ़ विकास के पथ पर अग्रसर है।
#VSKNEWS

No comments:
Post a Comment