नई दिल्ली: पहले इज्जत गई, अब पेट पर पड़ी लात... शोएब अख्तर को इमरान के सरकारी चैनल ने कर दिया बैन - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Friday, October 29, 2021

नई दिल्ली: पहले इज्जत गई, अब पेट पर पड़ी लात... शोएब अख्तर को इमरान के सरकारी चैनल ने कर दिया बैन

 नई दिल्ली: पहले इज्जत गई, अब पेट पर पड़ी लात... शोएब अख्तर को इमरान के सरकारी चैनल ने कर दिया बैन

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को एक और बड़ा झटका लगा है। पहले तो सरकार नियंत्रित चैनल 'पीटीवी' पर बेइज्जती सहनी पड़ी और अब उन्हें चैनल से पूरी तरह ऑफ एयर कर दिया गया है। यानी वह इस चैनल पर प्रसारित होने वाले किसी भी प्रोग्राम में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। चैनल ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनके और पीटीवी के एंकर नौमान नियाज के बीच हुए लाइव शो में विवाद की जांच होगी। रिपोर्ट आने तक दोनों चैनल पर ऑफ एयर रहेंगे।

इसके बाद रावलपिंडी नाम से मशहूर इस गेंदबाज ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट पर रिप्लाय करते हुए लिखा- यह अच्‍छा मजाक है। मैंने 220 मिलियन पाकिस्‍तानी और दुनियाभर के लोगों के सामने ऑन एयर इस्‍तीफा दिया। पीटीवी पागल है या क्‍या? मुझे ऑफ एयर करने वाले वे होते कौन हैं? इस तरह अख्तर की चैनल से होनी वाली कमाई पर ग्रहण लग गया है।

शोएब उस समय विवादों में घिर गए थे जब उन्होंने एक टीवी कार्यक्रम को बीच में छोड़कर क्रिकेट विश्लेषक के अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि सरकार नियंत्रित पीटीवी के मेजबान ने उन्हें बाहर जाने को कहा था। अख्तर ने कहा कि मंगलवार को पाकिस्तान की टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड पर पांच विकेट से जीत के बाद कार्यक्रम के मेजबान ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया और उनका अपमान किया।

पाकिस्तान की तरफ 46 टेस्ट और 163 वनडे खेलने वाले 46 वर्षीय अख्तर उठे, उन्होंने अपना माइक्रोफोन हटाया और चले गए। कार्यक्रम के मेजबान नौमान नियाज़ ने उन्हें वापस बुलाने का प्रयास नहीं किया और कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखायी और कार्यक्रम जारी रखा। लेकिन कार्यक्रम के अन्य मेहमान सर विवियन रिचर्ड्स, डेविड गॉवर, राशिद लतीफ, उमर गुल, आकिब जावेद और पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान सना मीर इससे हैरान थे। अख्तर ने बुधवार को ट्विटर पर पोस्ट करके अपनी स्थिति स्पष्ट की थी। अख्तर ने ट्वीट किया, 'सोशल मीडिया पर कई वीडियो आ रहे हैं इसलिए मैंने सोचा कि मुझे अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। नोमान ने असभ्यता दिखायी और उन्होंने मुझे कार्यक्रम छोड़ने के लिए कहा।'

मुझे नेशनल टीवी पर बेइज्जत किया गया
उन्होंने कहा था, ‘यह काफी शर्मसार करने वाला था क्योंकि आपके साथ सर विवियन रिचर्ड्स और डेविड गॉवर जैसे दिग्गज तथा मेरे कुछ समकालीन और वरिष्ठ भी सेट पर बैठे थे और लाखों लोग इसे देख रहे थे।’ अख्तर ने कहा, ‘मैंने यह कहकर सभी को शर्मिंदगी से बचाने का प्रयास किया कि मैं आपसी समझ से नौमान की टांग खींच रहा हूं और नौमान भी विनम्रता से माफी मांगेंगे और हम कार्यक्रम जारी रखेंगे। उन्होंने माफी मांगने से इन्कार कर दिया। इसके बाद मेरे पास और कोई विकल्प नहीं था।’

आखिर हुआ हुआ क्या था?
यह समस्या तब पैदा हुई जब अख्तर ने मेजबान के सवाल पर ध्यान नहीं दिया और तेज गेंदबाज हारिस राउफ को लेकर बात की और पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स और उसके कोच आकिब की प्रशंसा की। नौमान ने उन्हें रोकने की कोशिश की और वह अख्तर से चिढ़ गए। उन्होंने शोएब से कहा कि वह उन्हें तवज्जो नहीं दे रहे हैं और वह इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। मेजबान ने कहा, ‘आपने मेरे साथ बुरा बर्ताव किया और मैं आपको बता रहा हूं कि अब आप कार्यक्रम छोड़कर जा सकते हैं।' इसके बाद ब्रेक ले लिया गया। अख्तर ने कुछ देर बाद अन्य विशेषज्ञों से माफी मांगी और फिर घोषणा की कि वह पीटीवी स्पोर्ट्स से इस्तीफा दे रहे हैं।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,