उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद-15 तालाबों को जीवित कर चुके हैं गाजियाबाद के पॉन्ड मैन, PM मोदी भी हुए मुरीद
यूपी के गाजियाबाद में तालाबों की हालत किसी से न छुपी है। कहीं कूड़े से पटे हैं तो कहीं जलकुंभी ने ढंक रखा है। दम तोड़ते तालाबों के इसी दर्द को रामवीर तंवर ने महसूस किया। रामवीर गाजियाबाद में पॉन्ड मैन के रूप में पहचाने जाते हैं।
आखिरी सांस गिन रहे इन तालाबों को जीवनदान देने में टीम के साथ जुट गए। टीम की मेहनत रंग लाई। कुछ ही वक्त में 15 तालाब साफ पानी से लबालब हो गए। जलकुंभी भी हट गई और कूड़े का नामोनिशान न रहा। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी रविवार को मन की बात कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले रामवीर तंवर की तारीफ की।
..और इस तरह गाजियाबाद के हो गए रामवीर
गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले रामवीर तालाबों को जीवनदान देने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई ऐसे तालाबों को फिर से पानी से लबालब करने का करिश्मा किया था। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर जब गाजियाबाद आए तो उन्हें यहां के तालाबों की हालत का पता चला। कीचड़, कूड़े, जलकुंभी और दुर्गंध से बुरा हाल था। तब उन्होंने रामवीर से संपर्क किया। रामवीर से कई दौर की बातचीत हुई। फिर उनकी टीम नगर निगम के साथ मिलकर तालाबों को संवारने में जुट गई। अब गाजियाबाद में रामवीर को पॉन्ड मैन के रूप में नई पहचान मिल चुकी है।
योगी और मोदी ने भी की तारीफ
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने रामवीर तंवर को 'पॉड्स मैन' नाम से संबोधित कर उनकी जल संरक्षण मुहिम को एक मिसाल बताया। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामवीर तंवर को ट्वीट कर उनकी जल संरक्षण मुहिम को प्रेरणा बताया। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही पॉड्स मैन ने अपनी इस मुहिम को शुरू किया था। धीरे-धीरे लोग उनसे जुड़ते गए। गाजियाबाद के नगर आयुक्त महेंद्र सिंह ने रामवीर तंवर को फोन कर बधाई दी।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment