बिहार: ओलिंपिक में गोल्ड...झूम उठा देश, बिहार से भी नीरज को बधाई, युवाओं में उत्साह
जेवलिन थ्रो ऐथलीट नीरज चोपड़ा ने शनिवार को तोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया। उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 87.58 मीटर का रहा। यह भारतीय ओलिंपिक इतिहास में 100 वर्षों में ट्रैक ऐंड फील्ड से पहला मेडल है। यह भारत का तोक्यो में 7वां मेडल भी है। इसके साथ ही भारत ने अपने लंदन ओलिंपिक-2012 के बेस्ट प्रदर्शन 6 मेडल को पीछे छोड़ दिया।
नीरज ने पहले प्रयास में 87.03 मीटर भाला फेंका, जबकि दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर रहा। इसके साथ ही उनका गोल्ड मेडल लगभग पक्का हो गया था, क्योंकि वह दोनों ही राउंड में टॉप पर रहे थे। उन्होंने तीसरे प्रयास में 76.79 मीटर थ्रो किया। दूसरे नंबर पर जर्मन ऐथलीट और गोल्ड मेडल के दावेदार माने जा रहे वी. जकूब ने इस दौरान दूसरा और तीसरा प्रयास फाउल किया और आखिरी प्रयास तक 86.67 मीटर ही भाला फेंक सके। नीरज ने स्वर्ण पदक जीतने के बाद तिरंगा लेकर मैदान का चक्कर लगाया और इसका जश्न मनाया।
तोक्यो ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतते ही बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। गोल्ड मेडल हासिल करने पर नालंदा के युवाओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा। लोगों ने गोल्ड मेडल जीतने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि अंत भला तो सब भला यही सिद्ध कर दिखाया नीरज जी ने।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment