उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद-असदुद्दीन ओवैसी ने फिर खुद को कहा 'लैला', 9 महीने में पांचवीं बार की ऐसी तुलना! - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Thursday, July 15, 2021

उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद-असदुद्दीन ओवैसी ने फिर खुद को कहा 'लैला', 9 महीने में पांचवीं बार की ऐसी तुलना!

उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद-असदुद्दीन ओवैसी ने फिर खुद को कहा 'लैला', 9 महीने में पांचवीं बार की ऐसी तुलना! 

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi news) इन दिनों 'मिशन यूपी' पर हैं और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियों में जुटे हैं। गुरुवार को वह पश्चिम उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पहुंचे। यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हर टीवी इंटरव्यू में ओवैसी के मजनूं बन चुके हैं और अपनी लैला को याद करते हैं।

उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को धोखा दिया है। वह हमें बता दें कि क्या ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं में 40 फीसदी की कमी नहीं है? पीएचसी की 49 फीसदी कमी और सीएचसी की 53 फीसदी कमी है या नहीं है? जो सीएचसी हैं भी वहां 84 फीसदी विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है।' ओवैसी डासना में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

बीते 9 महीनों में आधा दर्जन बार कर चुके हैं लैला से अपनी तुलना
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब ओवैसी ने खुद को 'राजनीति की लैला' और विरोधियों को मजनूं बताया है। उनके बयानों को ही देखें तो पिछले 9 महीनों के दौरान वह ऐसे करीब आधा दर्जन मौकों पर खुद की तुलना लैला से कर चुके हैं।

हैदराबाद नगर निगम से हुई थी शुरुआत
शुरुआत होती है पिछले साल नवंबर में हुए ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनावों से। निकाय चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और असदुद्दीन ओवैसी पर मिलीभगत का आरोप लगाया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने कहा कि बिहार में कांग्रेस ने मुझे बीजेपी की बी टीम बताया था, हैदराबाद में कांग्रेस कह रही है कि अगर ओवैसी नहीं तो हमको वोट दे दो। बीजेपी कुछ और कह रही है। ओवैसी ने कहा, 'यानी मैं राजनीति की एक लैला हूं और हर कोई चाहता है कि मुझे मुद्दा बनाकर वोट हासिल किए जाएं।'

बंगाल चुनाव की तैयारियों के दौरान भी की खुद की लैला से तुलना
इसके अलावा इस साल की शुरुआत में बंगाल चुनाव की सुगबुगाहट के दौरान भी ओवैसी ने खुद की तुलना लैला से की थी। ओवैसी मौलाना अब्बास सिद्दीकी से मिलने कोलकाता आए थे। उन्होंने टीएमसी के इन दावों को खारिज कर दिया कि उनकी पार्टी बीजेपी की बी-टीम है और बीजेपी के विरोधी वोटबैंक में सेंध लगाएगी। ओवैसी ने कहा, ‘हम राजनीतिक दल हैं, हम अपनी उपस्थिति साबित करेंगे और चुनाव लड़ेंगे।' ओवैसी ने कहा, ‘...भारत की सियासत का मैं लैला हूं और मेरे मजनू बहुत हैं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।'

यूपी के आजमगढ़ में भी खुद को बताया था 'लैला'
हाल ही में असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ आए थे। अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में आकर औवैसी मुसलमानों को बड़ा मैसेज दे गए। उन्होंने यह साफ कर दिया कि अब यूपी ही नहीं बल्कि पूरे देश का मुसलमान किसी राजनीतिक दल के लिए वोट बैंक नहीं बनेगा और राजनीति में हिस्सेदारी की लड़ाई लड़ेगा। बिहार चुनाव में बीजेपी की मदद के आरोपों को लेकर किए गए एक सवाल पर ओवैसी ने कहा कि भारत की राजनीति में कोई लैला है तो मैं हूं, मेरे कई मजनू हैं। बिहार में भी हमारी पार्टी सेक्युलर मोर्चे के साथ थी, जिसकी अगुवाई कुशवाहा कर रहे थे। मेरा मकसद होता है मेरे मोर्चे के लोग जीतें। मैं यह क्यों देखूंगा कि कौन जीतेगा, कौन हारेगा। उन्होंने कहा कि हमारा भागीदार संकल्प मोर्चा ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में बना है और 2022 के चुनाव में बड़ा फेरबदल करेगा।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,