राजस्थान: भीलवाड़ा-बेलगाम ट्रेलर! घर में घुसा, तो बरपा हंगामा, पुलिस ने लाठी चार्ज कर खुलवाया जाम, 7 गिरफ्तार, 17 बाइके जब्त - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Tuesday, July 13, 2021

राजस्थान: भीलवाड़ा-बेलगाम ट्रेलर! घर में घुसा, तो बरपा हंगामा, पुलिस ने लाठी चार्ज कर खुलवाया जाम, 7 गिरफ्तार, 17 बाइके जब्त

राजस्थान: भीलवाड़ा-बेलगाम ट्रेलर! घर में घुसा, तो बरपा हंगामा, पुलिस ने लाठी चार्ज कर खुलवाया जाम, 7 गिरफ्तार, 17 बाइके जब्त 


भीलवाड़ा जिले के अम्लदा ग्राम में बजरी भरने जा रहे हैं ट्रेलर की टक्कर से घर के बाहर खाट पर सो रहा एक युवक घायल हो गए। वहीं दो युवक बाल बाल बच गए । ट्रेलर की टक्कर से घर के बाहर खड़ी जेसीबी (JCB ) और एक बाइक (Bike) भी क्षतिग्रस्त हो गई । इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने खजूरी आमलदा सड़क मार्ग 8 घंटे तक जाम कर दिया , जिससे दोनों और एक एक किलोमीटर से अधिक वाहनों की लंबी लाइनें लग गई।
7 गिरफ्तार, 17 बाइके जब्त
घटना के बाद स्थिति बिगड़ती देख जहाजपुर पुलिस उप अधीक्षक जहाजपुर शक्कर गढ़ और काछोला थाना अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ आमलदा में लाठी चार्ज कर ग्रामीणों को खदेड़ा। साथ ही जाम रास्ते को खुलवाया। पुलिस ने रास्ता जाम करने के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार कर 17 बाइक भी जप्त की हैं।
घायल युवक के चेहरे पर आई थी चोट
आमलदा गांव के समाजसेवी भैरव सिंह कानावत ने बताया कि देर रात्रि को कोटडी बजरी लीज पर ट्रेलर बजरी भरने जा रहा था। इस ट्रेलर ने गांव के सरपंच भागचंद मीणा के घर के बाहर खाट पर सो रहे कमलेश मीणा और घर के बाहर ही एक बाइक और जेसीबी मशीन को टक्कर मार दी। इस घटना के बाद ट्रेलर की टक्कर से सो रहे कमलेश के मुंह पर चोटें आई और जेसीबी मशीन और बाईक क्षतिग्रस्त हो गई। घायल कमलेश मीणा को उपचार के लिए देवली अस्पताल ले जाया गया वहीं ट्रेलर की टक्कर इतनी तेज थी कि आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आए और भारी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग और कार्यवाही को लेकर खजुरी आमलदा सड़क मार्ग जाम कर दिया। इससे दोनों और एक एक किलोमीटर से अधिक वाहनों की लंबी लाइन लग गया था।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,