छत्तीसगढ़: पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में फैला कोरोना, 35 जवान संक्रमित - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Saturday, July 17, 2021

छत्तीसगढ़: पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में फैला कोरोना, 35 जवान संक्रमित

 छत्तीसगढ़: पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में फैला कोरोना, 35 जवान संक्रमित

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार घट रही है। वहीं, राजनांदगांव स्थित छत्तीसगढ़ पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी (Corona Spread In Police Training Academy) में कोरोना फैल गया है, इससे चिंता बढ़ गई है। यहां प्रशिक्षण ले रहे 35 जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके बाद हड़कंप मच गया है। संक्रमित जवान अलग-अलग जिलों से ट्रेनिंग के लिए पहुंचे हैं। वहीं, एहतियात के तौर पर कलेक्टर ने पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। यहां 650 जवान और ट्रेनिंग ले रहे हैं, जिन पर संक्रमण का खतरा है।

वहीं, ट्रेनिंग एकेडमी प्रबंधक की तरफ से सावधानी बरतने का दावा किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अलग-अलग केंद्रों से पहुंचे इन जवानों की रेगुलर कोविड जांच की गई थी। जांच के दौरान जवान कोविड संक्रमित मिले हैं। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही केंद्र में रह रहे दूसरे जवान भी विशेष रूप से एहतियात बरत रहे हैं। साथ ही सख्ती के साथ कोविड नियमों के पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब कम हो रही है। 15 जुलाई को पूरे प्रदेश में कोविड 333 मरीज मिले हैं। वहीं, 342 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। गुरुवार को राजनांदगांव में ही सबसे ज्यादा 35 मरीज मिले हैं। इसके बाद सुकमा में 31 और धमतरी में 25 मरीज मिले हैं। वहीं, वैक्सीन की कमी के कारण वैक्सीनेशन रफ्तार धीमी पड़ी है।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,