उत्तर प्रदेश: मऊ में बारिश का कहर, मकान गिरने से 2 की मौत... 4 लोग घायल
मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के ढाढाचवर में मंगलवार देर रात एक परिवार पर बारिश का कहर बरपा। बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह जाने से उसमें सो रहे एक वृद्ध और एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए। सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया।
ढाढाचवर गांव निवासी बबलू चौहान (36) परिवार के साथ भोजन करने के बाद सोने चले गए थे। घर के अन्य सदस्य भी अपने-अपने स्थान पर सोने चले गए। बारिश होने के कारण आधी रात में पूरा कच्चा मकान ताश कें पत्तों की तरह भरभरा कर गिर गया। इससे मकान के अंदर सो रहे सभी सदस्य मलबे में दब गए।
घायलों की चीत्कार सुनकर पड़ोस के लोगों ने मलबा हटाना शुरू किया। मलबे में दबने के कारण वृद्धा टूवरी देवी (75 ) और एक मासूम बच्ची श्रद्धा ( 9) की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बबलू चौहान (36), पत्नी पुष्पा (30) बेटी आराध्या (12) और बेटा नित्यम (2) घायल हो गए।
मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाल नीरज पाठक ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बारिश के कारण कच्चा मकान गिरने से वृद्धा और एक बच्ची की मौत हो गई है। जिनके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं, जबकि घायलों का इलाज चल रहा है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment