महाराष्ट्र - पैसे नहीं मिले तो SBI का ATM ही ले उड़े चोर, महाराष्ट के जलगांव बेखौफ लुटेरे
महाराष्ट्र के जलगांव (Maharashtra) जिले में चोरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जलगांव में चोरों को जब पैसे नहीं मिले तो उन्होंने एटीएम को चुरा लिया। ऐसा लगता है कि जैसे शहर में मौजूद चोरों के दिल से पुलिस का खौफ निकल चुका है। फिलहाल की मौजूदा हालातों को देखकर ऐसा ही प्रतीत होता है।
चोरों ने चुराया एटीएम
ताजा मामला चालीसगांव शहर की स्टेट बैंक शाखा (State Bank of India) का है। चालीसगांव के खरजई नाके के पास के एसबीआई के एटीएम को ही चोर चोरी कर अपने साथ ले गए हैं। बैंक के मुताबिक इस एटीएम मशीन की कीमत 17 लाख रुपए है। इस प्रकार मशीन में मौजूद कैश और एटीएम दोनों की चोरी हुई है।
रात को हुई चोरी
पुलिस के मुताबिक अज्ञात चोरों ने रात तकरीबन 1:30 बजे के आसपास एसबीआई के एटीएम सेंटर को अपना निशाना बनाया। एटीएम (ATM) की चोरी का मामला फिलहाल चालीसगांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
#VSKNEWS


No comments:
Post a Comment