दिल्ली: अपोलो हॉस्पिटल्स की संयुक्त प्रबंध निदेशक संगीता रेड्डी ने सोमवार को कहा कि वैक्सीन कोरोना विषाणु के संक्रमण को नहीं रोकते लेकिन वे लक्षणों को हल्का बनाए रखने में मदद करेंगे। उन्होंने ट्विटर पर यह भी लिखा कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो कर अस्पताल में भर्ती थीं और आज अपने घर लौट रही हैं।
संगीता ने कहा, "कोविड-19 से 500 दिनों तक बचे रहने के बाद 10 जून को मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया और शुरुआत में मैं हैरान और हताश हो गयी थी- कि मुझे क्यों हुआ? मैं तो सावधान थी और वैक्सीन भी लगवाया था। तेज बुखार होने पर मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया और मैंने शुरुआती दौर में ही कॉकटेल रीजेनरॉन थेरेपी ली जिससे काफी तेज सुधार हुआ।"
उन्होंने वैक्सीन की भूमिका और समय पर बीमारी की पहचान एवं उपचार की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, "दूसरी जरूरी बात याद रखनी चाहिए कि वैक्सीन कोविड को नहीं रोकता लेकिन लक्षणों को हल्का बनाए रखने में मदद करता है। समय पर बीमारी की पहचान और उपचार बीमारी से उबरने के लिए दो जरूरी चीजें हैं।"
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment