जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस से बुधवार को 30 और लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस घातक संक्रमण के 520 नये मामले सामने आये। चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार को जारी आंकडों के अनुसार बीते चौबीस घंटें में राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 520 नये मामले सामने आये हैं जिनमें राजधानी जयपुर के सबसे अधिक 115, अलवर के 46, हनुमानगढ के 45, बीकानेर के 40, जोधपुर के 32, गंगानगर के 25, झुंझुनूं के 22, बाडमेर के 21, उदयपुर-सिरोही के 20-20 मरीज शामिल हैं।
विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इस दौरान कोविड-19 से 30 और लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक इस संक्रमण से 8749 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकडों के अनुसार इस दौरान राज्य में 2282 कोरोना मरीज संक्रमण मुक्त हुए। अब तक राज्य में 11,832 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कोरोना बचाव टीकाकरण में महिलाओं की कम संख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि राज्य सरकार को इनके लिए ‘डोर टू डोर’ टीकाकरण की व्यवस्था करनी चाहिए।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment