पटना: बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सरकार ने एक नई कवायद शुरू की है। इसके तहत ग्रामीण इलाकों के बाद अब बिहार के शहरी इलाकों में भी रहने वाले लोगों के घरों के पास वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध होगी। इसी कोशिश के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 121 टीका एक्सप्रेस गाड़ियों को रवाना किया।
टीका एक्सप्रेस वाहन लोगों के घरों के आसपास तक जाएंगे और लोगों को वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। इसके जरिये उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने वैक्सीन का सेकेंड डोज नहीं लिया है। हर गाड़ी में 2 वैक्सिनेटर और एक डाटा इंट्री ऑपरेटर की ड्यूटी रहेगी। हर गाड़ी को रोजाना 200 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य दिया गया है।
#VSKNEWS



No comments:
Post a Comment