मध्य प्रदेश : सामने आए कोरोना वायरस के 1,205 नए मामले, 48 मरीजों की मौत - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Tuesday, June 1, 2021

मध्य प्रदेश : सामने आए कोरोना वायरस के 1,205 नए मामले, 48 मरीजों की मौत


भोपाल: 
मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 48 और मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,067 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 1,205 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,80,030 तक पहुंच गयी। यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 391 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 245 एवं जबलपुर में 77 नये मामले आये। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,80,030 संक्रमितों में से अब तक 7,48,573 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 23,390 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को कोविड-19 के 5,023 रोगी स्वस्थ हुए हैं।

वहीं राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से बसों की आवाजाही पर लगाए गए प्रतिबंध को एक सप्ताह और बढ़ाकर सात जून तक कर दिया है। इससे पहले प्रदेश सरकार ने 23 मई को एक आदेश जारी कर अंतरराज्यीय यात्री बसों के संचालन पर 31 मई तक प्रतिबंध लगाया था। 

अतिरिक्त परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना द्वारा सोमवार को जारी ताजा आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 प्रभावित राज्यों महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश में बसों की आवाजाही पर प्रतिबंध की अवधि सात जून तक बढ़ा दी गई है।

#VSKNEWS



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,