लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस कंट्रोल होता दिख रहा है। ऐसे में राज्य सरकार ने 1 जुलाई से कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है। सरकार ने आदेश में कहा कि फिलहाल, बच्चों को आने की इजाजत नहीं होगी। लेकिन, विद्यालय प्रबंधन अपने अध्यापकों/कर्मचारियों को शैक्षिक और गैर-शैक्षिक कार्यों के लिए जरूरत के अनुसार बुला सकते हैं।
इसके साथ ही, सरकार ने स्कूलों में सख्ती से कोरोना नियमों का पालन करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश में सभी स्कूलों को 30 जून तक बंद करने का आदेश दिया गया था। यहां सभी सरकारी, गैर सरकारी, परिषदीय आदि विद्यालयों में ऑनलाइन तरीके से शैक्षिक गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है।
#VSKNEWS



No comments:
Post a Comment