शाहपुरा टीआई महेंद्र मिश्रा के मुताबिक मकान संख्या 238 पूर्व मंत्री उमंग सिंघार का निजी मकान है। सोनिया भारद्वाज हरियाणा के अंबाला के बलदेव नगर की रहने वाली थी। उसके पति का नाम संजीव कुमार है। महिला का एक 20 वर्षीय बेटा भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला उमंग सिंघार के मकान में पिछले 20 दिनों से रह रही थी। इससे पहले भी वह कई बार आ चुकी थी। महिला बंगले पर बने ऑफिस में रुकती थी और उसी बंगले पर नौकर भी अपनी पत्नी के साथ रहता था। नौकर की पत्नी ही बंगले की साफ-सफाई करती थी और उसे खाना देती थी। इसी बीच रोज की तरह रविवार को जब नौकर की पत्नी गई तो महिला का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने आवाज लगाई तो महिला ने दरवाजा नहीं खोला। उसके बाद उसने अपने पति को यह बात बताई, जिसके बाद पति ने इसकी जानकारी पूर्वमंत्री को दी।
पूर्व मंत्री ने अपने परिचितों को बंगले पर भेजा। जब परिचितों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो महिला का शव फंदे पर लटक रहा था। महिला ने फांसी कमरे में बने रोशनदान से कपड़ा बांध कर फांसी लगाई है। सुसाइड नोट में महिला ने लिखा, ''मैं तुम्हारी जिंदगी में जगह चाह रही थी।'' इसके अलावा अपने बेटे को लेकर महिला ने लिखा है, ''मैं तुम्हें चाहती हूं, लेकिन तुम्हारे लिए कुछ भी नहीं कर सकी आई लव यू। मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं।''
फिलहाल पुलिस द्वारा पूर्व मंत्री से बात नहीं की गई है। जल्द ही इस मामले में उनके बयान लिए जाएंगे। इसके अलावा पुलिस सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की भी जांच करवा रही है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment