कांग्रेस पार्टी ने स्थगित किया अध्यक्ष पद का चुनाव, महामारी रहने तक इलेक्शन टालने पर CWC में सहमति: सूत्र - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Monday, May 10, 2021

कांग्रेस पार्टी ने स्थगित किया अध्यक्ष पद का चुनाव, महामारी रहने तक इलेक्शन टालने पर CWC में सहमति: सूत्र


नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष के लिए जून में चुनाव की जो बात चल रही थी वह फिलहाल ठंडे बस्ते में चली गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में चुनाव को फिलहाल टालने पर सहमति बनी है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पहले प्रस्ताव रखा गया था कि 23 जून को नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान किया जाए, लेकिन बाद में सभी सदस्यों के बीच सहमति बनी की जबतक देश में कोरोना महामारी है तबतक कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव नहीं किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार CWC सदस्यों ने बैठक में कहा कि जब पार्टी ने विधानसभा चुनावों को टालने की वकालत की है तो फिर ऐसे समय में पार्टी संगठन के चुनाव कैसे करा सकती है। CWC की बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने CWC के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा था कि जनवरी में हुई CWC की पिछली बैठक में तय हुआ था कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव जून अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

#VSKNEWS



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,