दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है, लॉकडाउन के कारण दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है जिस वजह से अस्पतालों में नए मरीजों का पहुंचना काफी कम हुआ है। पहले दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड ढूंढना मुश्किल होता था क्योंकि ज्यादातर अस्पताल भरे हुए थे लेकिन अब अस्पतालों में लगभग आधे बेड खाली हो गए हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों के लिए लगभग 27000 बेड हैं और मौजूदा समय में इनमें लगभग 13000 बेड खाली पड़े हैं। इतना ही नहीं, सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में लगभग 6500 आईसीयू बेड हैं और उनमें से फिलहाल 1200 बेड खाली हो गए हैं। सत्येंद्र जैन के अनुसार दिल्ली में कोरोना की स्थिति तेजी से अच्छी हो रही है।
मंगलवार को दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4482 नए मामले सामने आए हैं और 265 लोगों की इस बीमारी ने जान ले ली है। अच्छी बात ये रही कि 24 घंटों में ठीक होने वालों की संख्या नए मरीजों से दोगुनी रही।आपको बता दें कि पिछले साल कोरोना की शुरुआत से अबतक दिल्ली में कोविड-19 के 14,02,873 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से अबतक 13 लाख 29 हजार 899 मरीज कोविड-19 को मात दे चुके हैं। दिल्ली में अबतक कोविड की वजह से 22 हजार 111 मौतें हो चुकी हैं जबकि इस वक्त शहर में कोरोना के एक्टिव मामले 51 हजार (50,863) के करीब हैं। दिल्ली सरकार की प्रेस रिलीज के मुताबिक, दिल्ली में इस वक्त 57 हजार 805 एक्टिव केस हैं।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment