उत्तर प्रदेश : बस्ती - राकेश टिकैत पर हमले के विरोध में भड़की भाकियू, विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Saturday, April 3, 2021

उत्तर प्रदेश : बस्ती - राकेश टिकैत पर हमले के विरोध में भड़की भाकियू, विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

 


बस्ती। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत पर राजस्थान के अलवर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा साजिशन हमला करने, कार में तोड़फोड़ किये जाने की घटना के विरोध में शनिवार को भाकियू पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, किसानों, मजदूरों ने मण्डल महासचिव शोभाराम ठाकुर के संयोजन में विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। भाकियू पदाधिकारी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस चौक पर एकत्र हुये और सरकार विरोधी नारे लगाते हुये कचहरी चौराहा, लाल बहादुर शास्त्री चौक होते हुये जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।
भाकियू मण्डल उपाध्यक्ष दिवान चन्द पटेल ने बताया कि राकेश सिंह टिकैत पर हमले के विरोध में बस्ती मण्डल मुख्यालय के साथ ही हर्रैया, भानपुर, रूधौली तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे गये। कहा कि लोकतंत्र में सभी नागरिकों को अपनी बात कहने का  अधिकार है। राकेश सिंह टिकैत पर हमला करने वाले लोकतंत्र के दुशमन है। मांग किया कि दोषियों के विरूद्ध प्रभावी कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही किसान नेताओं को सुरक्षा व्यवस्था दिलाया जाय।
राष्ट्रपति को भेजे 7 सूत्रीय ज्ञापन में राकेश सिंह टिकैत पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी, किसान नेताओं को सुरक्षा दिये जाने, तीन कृषि कानूनों को तत्काल प्रभाव से वापस लिये जाने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारण्टी कानून बनाये जाने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू किये जाने, डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस की कीमत वापस लिये जाने, गोविन्दनगर, रूधौली, मुण्डेरवा, बभनान चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का अरबो रूपया बकाया व्याज सहित भुगतान कराये जाने, जंगली जानवरों, आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति दिये जाने आदि की मांग शामिल हैं।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से रामनवल किसान, रामकुमार पटेल, फूलचन्द चौधरी, घनश्याम, त्रिवेनी, परमात्मा, रामकेश, दीप नरायन, दान बहादुर, रामदौड़, राम महीपत, आज्ञाराम, जगदीश, मो. रफीक, काशीराम शर्मा, गूदर, सतीश सिंह, रामफेर, गोपाल कन्नौजिया, लल्लन प्रसाद, देवनाथ, राम सुरेमन, दीप चन्द, हरि प्रसाद, शिव मूरत, कन्हैया प्रसाद किसान, श्याम नरायन सिंह, रामकृष्ण, लालमन, हृदयराम वर्मा आदि शामिल रहे।

#VSKNEWS



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,