उत्तर प्रदेश: बस्ती-बाबा साहब को नमन् कर समाजवादियों ने मनाया दलित दीपावली
समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने बुधवार को बाबा साहब के जयंती अवसर पर नगर पालिका परिषद कार्यालय में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन् किया । कहा कि बाबा साहब ने सदियों से उपेक्षित दलित, वंचित समाज को उनके कर्तव्य और अधिकार से परिचित कराया। सपा प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर पार्टी कार्यकताओं ने अपने-अपने घरों पर दीप जलाकर दलित दीपावली मनाया।
महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि कोरोना की दूसरी घातक लहर के कारण कार्यक्रम को संक्षिप्त करना पड़ा। बाबा साहब ने मूक समाज को अधिकार से सम्पन्न किया। पार्टी दलितों, वंचितों के हितों को समर्पित है। सपा की सरकार बनी तो दलित समाज के उत्थान के लिये और अधिक प्रयास किये जायेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस मंशा को स्पष्ट कर चुके हैं। सदियों से दलित, वंचित समाज उपेक्षित रहा किन्तु सपा उन्हें अधिकार सम्पन्न बनाने में हर संभव प्रयास जारी रखेगी। दलित दीपावली मनाने का संदेश स्पष्ट है कि उनकी दुनियां तक रोशनी पहुंची जो उपेक्षित है।
बाबा साहब को माल्यार्पण कर नमन् करने वालों में अरविन्द सोनकर, प्रशान्त यादव, गिरीश चन्द्र, विवेक कुमार, पिन्टू शुक्ल, राम सनेही यादव, गोरख यादव, छोटू मिश्र, लियाकत अली, मो. जावेद, अभिषेक उपाध्याय, भोला पाण्डेय, सुशील यादव, मो. सलीम आदि शामिल रहे।
#vsknews
No comments:
Post a Comment