उत्तर प्रदेश: लखनऊ-पब्लिक प्लेस पर थूका तो 500 का जुर्माना,योगी सरकार का कड़ा कदम
कोरोना वायरस का संक्रमण यूपी में बेतहाशा तरीके से बढ़ रहा है। ऐसे में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सभी से मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करने और उल्लंघन करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने का आदेश दिया है। अब योगी सरकार ने एक और कड़ा कदम उठाया है। प्रदेश में पब्लिक प्लेस पर थूकने वालों के खिलाफ सख्ती करने का आदेश जारी किया गया है। इसके तहत यदि कोई व्यक्ति पब्लिक प्लेस में थूकते हुए पकड़ा गया तो उस पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
इससे पहले यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि पूरे प्रदेश में अब मास्क नहीं पहनने पर पहली बार में एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि अगर किसी को पहली बार बिना मास्क पहने पकड़ा जाए तो उस पर एक हजार रुपये जुर्माना लगाया जाए और अगर वह व्यक्ति दूसरी बार बिना मास्क लगाए पकड़ा जाए तो दस गुना अधिक जुर्माना लगाया जाए।
पब्लिक प्लेस पर थूकने पर 500 जुर्माना
इसके अलावा यूपी सरकार अब सार्वजनिक स्थानों पर थूकने को लेकर भी सख्त हो गई है। सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि किसी व्यक्ति की ओर से सार्वजनिक स्थान पर या घर से बाहर थूकने पर उसे 500 रुपये जुर्माना से दंडित किया जाएगा।
#vsknews
No comments:
Post a Comment