कोटा: राजस्थान के कोटा में एक सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 के टीके की पहली खुराक लेने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि व्यक्ति की मौत के कारणों का पता लगाने के लिये उसकी पोस्टमॉर्टम कराई गई है। देवली मांजी थाने के एसएचओ रामावतार शर्मा ने कहा कि परिवार की मांग पर एक मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमॉर्टम किया। परिवार को संदेह है कि टीका की वजह से पैदा हुई जटिलताओं के कारण व्यक्ति की मौत हुई। उन्होंने कहा व्यक्ति की मौत के बाद सीआरपीसी की धारा 174 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है ताकि अप्राकृतिक मौत के ठीक-ठीक कारणों का पता लगाया जा सके।
#vsknews
No comments:
Post a Comment