उत्तर प्रदेश: कुशीनगर-एक साल से अधिक का हो गया मामला C.M हेल्पलाइन नंबर पर भी पंजीकृत कराने पर भी अभी तक कोई निस्तारण नही किया गया
जिला कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना मे मुकदमा अपराध संख्या307/20 धारा 406/419/420 IPC पनंजकृत थी दिनांक 29/08/2020 किन्तु विवेचक इफ्तखार हुसैन द्वारा इसमें 7/10/2020 को धारा 66 I.T.ACT कि बढ़ोतरी की गई. उसके बाद से हम जब भी इनसे मिलता था तब इनके द्वारा बताया जाता कि अब हो जायेगा परमिशन के लिए गया हुआ है. गोरखपुर उनके द्वारा हम जो आश्वासन दिया जा रहा था तब हम इसकी जांच कि क्या सही है और क्या गलत है तो पता चला कि उनका आश्वासन देना गलत है, क्योंकि I.T.ACT धारा कि विवेचना इंस्पेक्टर साहब के अन्दर आता है. हम इंस्पेक्टर साहब से मिलकर अपनी बात बताया फिर उन्होंने मुझे आश्वासन देना शुरू कर दिया. लेकिन बहुत मुसकत करने के बाद इनके द्वारा एक पुलिस कांस्टेबल और एक सब इंस्पेक्टर को हमारे साथ भेजा गया. सहरसा बिहार जिसमें जाने और आने में जो खर्च लगा हुआ था वह हमसे ही दिलाया गया था. कुल 9000 खर्च हुए थे । जब हम सहरसा जिले में गये तब जो उसका अकाउंट नंबर जिस बैंक का था उस बैंक के मैनेजर से मिलकर बात की गई उनके द्वारा उसका आधार कार्ड और पैन कार्ड और एक अच्छा फोटो सुमित कुमार सुमन का मिला और वहां के एक कर्मचारी द्वारा बताया गया कि हम इसके बारे में पता किये थे यह बहुत फ्राड है यह अकाउंट नंबर बदल बदल कर लोगों से पैसा ठगी करता है . उसके बाद आईडी कार्ड के जरिए हम लोगों को थोडी मुसकत उठाने के बाद वहां के एक औपी के इंस्पेक्टर साहब द्वारा उसके घर गये जो जांच करने पर सब सही पाया गया और उसके माता-और उसके पत्नी से सिग्नेचर व अंगुठा लगाकर एक नोटिस तामील कराई गई जिसमें तीन या चार दिन का टाइम दिया गया था । और वहां के मुखिया जी द्वारा भी उनके पैड परमाणित कराया गया जिसमें अपना मुहर दस्तक भी किये । फिर हम सहरसा बिहार से वापस आते जिसके दो दिन बाद हमको थाना बुलाया गया और बोला गया कि बात हुआ है वह बोल रहा है अकाउंट में जो कुछ पैसे हैं लेकर इसे खत्म कर दिजिए । हम मना करने के बाद पुलिस द्वारा बताया गया कि वह मुलजिम नहीं है आपका मेन मुलजिम झारखंड में अकाउंट है जिसका वह है अब वहां जाने के लिए परमिशन गोरखपुर से तुर्कपट्टी थाना को मिल गया है लेकिन इसमें भी जाने को हमको बोला जा रहा है और इसका ख़र्च भी देने के लिए बोला गया है 9000 पहले लगा हुआ है और 15000 तक अभी भी लगेगा हमारा उधर तो पैसा फंसा हुआ है उसके बाद इधर भी लगा रहा हू ।
#vsknews
No comments:
Post a Comment