उत्तर प्रदेश: त्यौहार व चुनाव को देखते हुए अवैध शराब की रोकथाम हेतु बैठक
आज जनपद में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने किया आबकारी विभाग के साथ मीटिंग । जनपद में हो रही शिकायतों के कारण विकास भवन में रखी गई थी मीटिंग जिसमें जिले के अनुज्ञापियों के साथ गोदाम इंचार्ज Cl2/ FL2 के साथ साथ क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक भी मौजूद रहे । जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहार व चुनाव को देखते हुए अवैध शराब की रोकथाम हेतु यह आज मीटिंग रखी गई । मीटिंग में जिला आबकारी अधिकारी के के शुक्ला ने कहा अगर किसी को कोई समस्या हो तो तत्काल जानकारी उपलब्ध कराएं।
सदर / हसनगंज आबकारी निरीक्षक बृजेश कुमार ,पुरवा आबकारी निरीक्षक राजेश प्रताप सिंह ,बीधापुर आबकारी निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य सफीपुर आबकारी निरीक्षक प्रमिला रावत, बागंरमऊ आबकारी निरीक्षक राजलक्ष्मी मीटिंग में उपस्थित रहे ।
अनुज्ञापियों में सुनील द्विवेदी ,मनीष गुप्ता, राम कुमार जायसवाल ,गया प्रसाद ,अरविंद यादव, जितेंद्र जायसवाल,रिंकू दुबे, पन्नू , अमर सिंह, धर्मेंद्र मिश्रा,विकास जायसवाल, अचल यादव के साथ अन्य अनुज्ञापी उपस्थित रहे।
#vsknews
No comments:
Post a Comment