उत्तर प्रदेश:बस्ती-बिछड़े मिले, शिविर माध्यम’ का हुआ उद्घाटन भद्रेश्वरनाथ मंदिर में लगेगा शिविर
महाशिव रात्रि पर्व के लिये शिवमंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है। गुरूवार 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और बिछड़ों को अपनोें से मिलाने के लिये समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति द्वारा अध्यक्ष जय प्रकाश गोस्वामी के संयोजन में श्री भद्रेश्वरनाथ मंदिर परिसर में ‘बिछड़े मिले, शिविर माध्यम’ का उद्घाटन उप जिलाधिकारी सदर आशाराम वर्मा ने मंदिर परिसर में किया।
मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सदर आशाराम वर्मा ने कहा कि आध्यात्मिक मेले हमारी सभ्यता, संस्कृति की अमिट पहचान है। विशाल मेले में अपनों से खो जाना सहज है किन्तु यह शिविर अपनों को मिलाने की जो भूमिका पिछले कई वर्षो से निभा रहा है वह सराहनीय है। विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद ने कहा कि मेले में पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये व्यापक प्रबन्ध किये गये हैं। ‘बिछड़े मिले, शिविर से पुलिस का कार्य और सहज हो जायेगा। अध्यक्षता करते हुये वरिष्ठ चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि पिछले 3 दशक से जय प्रकाश गोस्वामी के संयोजन में भद्रेश्वरनाथ सहित लालगंज के मेले, दुर्गा पूजा आदि में शिविर का लगाया जाना निश्चित रूप से सराहनीय है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुये वरिष्ठ कवि डॉ. रामकृष्ण लाल जगमग ने कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व हमारे जीवन को नये उल्लास से रंग देता है। इस विशाल मेले में ‘बिछड़े मिले, शिविर का आयोजन सराहनीय है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से शहर कोतवाल रामपाल यादव, दीन दयाल त्रिपाठी, योगेन्द्र कुमार, ब्रम्हदेव यादव ‘देवा’ मनोज सिंह, हेमन्त कुमार मिश्र, श्याम प्रकाश शर्मा, सत्येन्द्रनाथ मतवाला, डा. डी.के. गुप्ता, डा. नवीन कुमार श्रीवास्तव, डा. अश्विनी सिंह, दिलीप पाण्डेय, गोविन्द पाण्डेय, अमरेन्द्र पाण्डेय शिबलू, वृजेश मिश्रा, सुनील मिश्रा, शरद सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।
#vsknews
No comments:
Post a Comment