कपिलवस्तु महोत्सव में आयोजित कवि सम्मेलन में जनपद के युवा कवि अभिषेक श्रीवास्तव को प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास के संचालन में किया काव्य पाठ का अवसर मिला। अभिषेक इसके पूर्व भी लखनऊ महोत्सव सहित अनेक आयोजनों में अपनी दक्षता प्रदर्शित कर चुके हैं। वे काव्य के क्षेत्र में ऊंचाईयों पर जाकर जनपद का नाम रोशन करना चाहते हैं। उनकी रचना ‘तुम जिस-जिस से बतियाती हो, मैं उन सबका प्रतिद्वदंी हूं’ ‘लाल किले पर चढकर जो आतंकी झण्डा फहराये, विरल बता रहा है कैसे यह यह नस्ल सुधारी जाती है, कुत्ते पागल हो जायें तो गोली मारी जाती है’ आदि को श्रोताओं ने सराहा।
अभिषेक की सफलता पर इस चित्रांश के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र श्रीवास्तव ,उपेंद्र श्रीवास्तव विशाल, ,अश्वनी श्रीवास्तव ,सुयश श्रीवास्तव, सूरज श्रीवास्तव, रामेंद्र आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
#vsknews
No comments:
Post a Comment