राजस्थान: अलवर-भाषण से प्रभावित हो सास ने भरी सभा में हटाया सरपंच बहू का घूंघट, बोली -अब समय बदल गया
प्रदेश के अलवर जिले के नीमराणा क्षेत्र के खोहर गांव में एक अनपढ़ सास जानकी देवी ने महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण पेश किया। दरअसल यहां सरपंच बहू का कार्य्रकम में घूंघट निकल कर बैठी थी , उसका घूंघट हटा कर बहु को समाज के विकास के लिए बिना घूंघट के काम करने का संदेश दिया। खुद सास ने स्कूल में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण कार्यक्रम में सरपंच बहु पूनम प्रजापत का घूंघट हटाकर एक नई मिसाल पेश की।
घूंघट नहीं हटेगा, तब तक महिलाये आगे पाएगी
बताया जा रहा है कि खोहर गांव में शहीद दलीप सिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें अधिकारियों के द्वारा भाषण दिया गया । 'घूंघट हटाओ अभियान' के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में अधिकारियों के द्वारा सीएम के घुंघट हटाओ अभियान के बारे में अधिकारियों ने बताया कि जब तक घूंघट नहीं हटेगा, तब तक महिलाये आगे नहीं आ पाएंगी। महिलाओं के आगे नहीं आने से समाज का विकास रुक जाएगा । इसी बीच महिला सरपंच पूनम देवी के साथ जानकी देवी ने मंच पर आकर बहू पूनम देवी का घूंघट हटा कर सामाजिक बदलाव का संदेश दिया।
घूंघट नहीं हटेगा, तब तक महिलाये आगे पाएगी
बताया जा रहा है कि खोहर गांव में शहीद दलीप सिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें अधिकारियों के द्वारा भाषण दिया गया । 'घूंघट हटाओ अभियान' के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में अधिकारियों के द्वारा सीएम के घुंघट हटाओ अभियान के बारे में अधिकारियों ने बताया कि जब तक घूंघट नहीं हटेगा, तब तक महिलाये आगे नहीं आ पाएंगी। महिलाओं के आगे नहीं आने से समाज का विकास रुक जाएगा । इसी बीच महिला सरपंच पूनम देवी के साथ जानकी देवी ने मंच पर आकर बहू पूनम देवी का घूंघट हटा कर सामाजिक बदलाव का संदेश दिया।
#vsknews
Abhishek Kumar
No comments:
Post a Comment