मध्य प्रदेश: कैश वैन लूटने में असफल रहे लुटेरों का पुलिस से मुठभेड़, रामप्रीत को पैर में लगी गोली
कैश वैन से कैश लूटने की नाकाम कोशिश करने वाले दो बदमाशों में से एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अंबाह इलाके के बराह गांव के पास नहर के किनारे पुलिस और बदमाशों में फायरिंग हुई है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल हुए रामप्रीत गुर्जर को उपचार के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।
अलसुबह हुई मुठभेड़ में रामप्रीत गुर्जर का 1 साथी भागने में सफल हो गया। मुठभेड़ के बारे में मुरैना एसपी सुनील कुमार पांडे ने रामप्रीत गुर्जर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बुधवार की अल सुबह पुलिस को कुछ बदमाशों के मूवमेंट की सूचना अंबाह इलाके के बराह गांव के पास मिली थी। इसी सूचना पर पुलिस का एक चेकिंग पॉइंट गांव के पास नहर किनारे लगा हुआ था। बुधवार की सुबह तकरीबन 5 बजे बाइक पर सवार होकर दो लोग नहर के पास से गुजर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पुलिस को देखकर बाइक सवार दोनों लोगों ने भागने की कोशिश की। संदेह होने पर पुलिस ने बाइक सवार लोगों को पकड़ने की कोशिश की तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाना शुरू कर दी। बदमाशों की गोलियों का जवाब देते हुए पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी। बदमाश और पुलिस की मुठभेड़ में रामप्रीत गुर्जर नाम का एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि रामप्रीत गुर्जर का एक साथी मौके से भागने में सफल हो गया। गोली लगने के बाद रामप्रीत गुर्जर जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर ही उसकी मोटरसाइकिल और पिस्टल भी पड़ी रह गई।
पुलिस ने नजदीक जाकर देखा तो रामप्रीत गुर्जर के खून बह रहा था। पुलिस ने घायल रामप्रीत को हिरासत में लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। एसपी ने बताया है कि रामप्रीत गुर्जर पर मध्य प्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कुल 55 आपराधिक मामले दर्ज हैं। रामप्रीत गुर्जर पर हत्या, हत्या के प्रयास और लूट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। तीनों प्रदेशों की पुलिस को रामप्रीत गुर्जर की सरगर्मी से तलाश थी। मंगलवार को हुई वारदात के बाद भी मुरैना पुलिस ने इसके ऊपर ₹10000 का इनाम घोषित किया था।
#vsknews
No comments:
Post a Comment