उत्तर प्रदेश: कुशीनगर - बढ़ती मंहगाई को लेकर कुछ गंभीर समस्या को बताते हुए
इनकम नही बढ़ा लेकिन खर्चा जरूर बढ़ गया: मनोज सिंह
कैसे है महंगाई का असर: चायपत्ती, रिफाइन, गैस सिलेंडर, बिजली बिल व डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बेतहासा वृद्धि। इनकम का स्रोत नहीं बढ़ रहा है पर आये दिन महंगाई बढ़ी जा रही है.मनोज सिंह कहते है सरकार को इस विषय पर थोड़ा गंभीर रूप से प्रक्रिया लेनी चाहिए है. सभी चीज़ों के दाम आसमान को छू गए है. बढती हुई महंगाई भारत की एक बहुत ही गंभीर समस्या है। सरकार जब भी महंगाई को कम करने की बात करती है वैसे-वैसे ही महंगाई बढती जा रही है। जनता सरकार से बार-बार यह मांग करती है कि महंगाई को कम कर दिया जाये लेकिन सरकार महंगाई को और अधिक बढ़ा देती है। सरकार से अनुरोध है कि बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाई जाए.
#vsknews
No comments:
Post a Comment