गुजरात : अहमदाबाद में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग
गुजरात में अहमदाबाद के वटवा औद्योगिक क्षेत्र में पैकेजिंग सामग्री निर्माण इकाई में शुक्रवार की रात आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेश भट्ट ने बताया कि आग रात साढ़े आठ बजे लगी।
इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि दमकल की 45 गाड़ियां और 150 कर्मी मौके पर भेजे गए हैं। वटवा इलाके की फैक्ट्री में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।
बताया गया कि आग वातवा के जीआईडीसी के फेज-4 में लगी है। फैक्ट्री में प्लास्टिक पैकेजिंग में बॉयलर फट गया। केमिकल रिएक्शन की वजह से चारों ओर आग तेजी से फैल रही है। आसपास के इलाकों को खाली करवा दिया गया है। हादसे में किसी के हताहत होने की अभी जानकारी नहीं है। आग बुझने के बाद माल के नुकसान का आकलन किया जाएगा।
#vsknews
No comments:
Post a Comment