उत्तर प्रदेश: कुशीनगर-होली को सद्भाव और भाईचारे के साथ मनाए
उक्त बाते तुर्कपट्टी थाना परिसर मे होली व शब्बे बरात त्योहार तथा आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र आयोजित पीस कमेटी के बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम एआर फारुकी ने कही। कहा कि होली के त्यौहार पर कोई समस्या आती है, सुलझाने का प्रयास करे अन्यथा की दशा में तत्काल पुलिस को सूचित करें। होलिका दहन स्थल पारंपरिक रहेंगे, कोई नया परिवर्तन मान्य नहीं होगा। दोनो समुदाय के लोग एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखें। कही अवैध रूप से शराब बिक रही है या कोई नशायुक्त पदार्थ बिक्री हो रही है तो जरुर सूचना दें। त्योहार व चुनाव में किसी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस सदैव तत्पर है। शरारती तत्व चिन्हित किए जा रहे हैं। क्षेत्र के अराजकतत्व पुलिस की रडार पर हैं। किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल सूचित करें। बैठक को एसआईगण डीके गौतम, राम सहाय यादव, मित्युंजय सिह, फिरोज अंसारी आदि ने संबोधित किया। तथा सिपाही विनोद यादव, पदुमनाथ सिह, अनिल यादव, अविनाश यादव दिनेश यादव, मुकेश दिवेदी कुश, उमेश, तथा महिला सिपाही शालु सिह, अजली सिह, थाने क्षेत्र से आये सभी वर्ग के सम्मानित प्रबुद्ध व्यक्तियों से त्योहार व चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग की अपील भी की गई। संचालन मुर्तजा अंसारी ने की। इस दौरान नित्यानंद पांडेय,राजकुमार गिरी,मृतुन्जय सिंह,धनंजय मिश्र,मृतुन्जय पांडेय,अभय कुमार मिश्र, रमाकांत राय, पदुमनाथ पाडेय विजय भारती ,फुलेना यादव, सुरेश यादव, शैलेन्द्र तिवारी, ओमप्रकाश पाण्डेय,नागेन्द्र सिंह,आदि बडी संख्या मे गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
#vsknews
No comments:
Post a Comment